विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

25 साल की उम्र में करोड़पति बन गए अभिषेक मल्हान, आज नेटवर्थ है फिल्मी सितारों से भी ज्यादा, ऐसी है बिग बॉस के 'फुकरा इंसान' की लाइफ

बिग बॉस के घर में रहकर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान एक अच्छे और सच्चे इंसान की इमेज बनाने में कामयाब रहे हैं.

25 साल की उम्र में करोड़पति बन गए अभिषेक मल्हान, आज नेटवर्थ है फिल्मी सितारों से भी ज्यादा, ऐसी है बिग बॉस के 'फुकरा इंसान' की लाइफ
कौन हैं बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाले फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान छाए हुए हैं. वो उन कंटेस्टेंट में से एक हैं, जिन्हें बहुत कम उम्र में ही बिग बॉस जैसा मंच मिला है. बिग बॉस के घर में रहकर अभिषेक मल्हान एक अच्छे और सच्चे इंसान की इमेज बनाने में कामयाब रहे हैं. अपने दोस्तों के लिए स्टैंड लेना और सही को सही और गलत को गलत कहने में हिचकना नहीं- ये अभिषेक मल्हान की आदत है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूट्यूब चैनल के जरिए इतने हिट हुए अभिषेक मल्हान अपने दम पर करोड़पति तो बन ही चुके हैं, साथ ही आलीशान गाड़ियों का भी शौक रखते हैं.

कौन हैं अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान

अभिषेक मल्हान यूट्यूब पर फुकरा इंसान नाम का चैनल बनाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. उनके भाई निश्चय मल्हान भी एक यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल का नाम है ट्रिगर्ड इंसान. उनकी बहन प्रेरणा मल्हान भी वंडर्स हब के नाम से यू ट्यूब चैनल चलाती हैं. इन्हीं दोनों से मोटिवेट होकर साल 2019 मे अभिषेक मल्हान ने यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करना शुरू किया. उन्होंने पहला वीडियो अलग अलग रुपये में मिलने वाली वॉटर बोतल पर बनाया, जो काफी हिट रहा. तब से अब तक उनके इस चैनल पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. इसके अलावा अभिषेक फुकरा इंसान लाइव और फुकरा इंसान शॉर्ट्स के नाम से भी चैनल चलाते हैं.

अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की नेट वर्थ 

अभिषेक मल्हान ने इतनी जल्दी करोड़ों की नेटवर्थ खड़ी कर ली है. उनकी नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ के बीच बताई जाती है. उनके वीडियो जिस तेजी से हिट्स हासिल करते हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि वो हर महीने अपने वीडियोज से ही 20 से 25 लाख रु. तक कमा लेते होंगे. अपनी कमाई से अभिषेक मल्हान ने जैगुआर एफ पेस एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत भारत में ही करीब 80 लाख रु. है. अभिषेक मल्हान की वैसे कोई गर्लफ्रेंड होने की खबर नहीं है. लेकिन उनकी साथी कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ उनकी दोस्ती खूब सुर्खियां बटोर रही है.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com