Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते सलमान खान नहीं बल्कि डायरेक्टर फराह खान होस्ट करते हुए नजर आने वाली हैं. वहीं शो में वह जहां कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लेंगी तो वहीं एक कंटेस्टेंट को वन मैन शो कहते हुए दिखेंगी. इसी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली, जिसमें फराह, रजत दलाल, तजिंदर बग्गा और ईशा को सही गलत समझाएंगी तो वहीं करणवीर मेहरा को सपोर्ट करती हुई नजर आएंगी और उन्हें कहती हैं कि वह वन मैन शो चला रहे हैं.
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में फराह खान, रजत दलाल की हरकतों से नाराज नजर आती हैं और उन्हें बिना वजह लड़कियों के प्रोटेक्शन के लिए आगे बढ़ने के लिए फटकार लगाती हैं. वह कहती हैं, रजत, तेरे को बिग बॉस ने जिम्मेदारी नहीं दी है सारी लड़कियों की रक्षा करने की.
#WeekendKaVaar Promo#FarahKhan exposing Chugli gang & praised #KaranVeerMehra
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) December 6, 2024
Best Promo of #BiggBoss18 to date. pic.twitter.com/eNpyxrb09k
आगे रजत अपने बचाव में कहता है, अगर बात रक्षावाली है तो घर वालों ने मुझे एक चीज सीखाई है... फराह उन्हें रोकती हैं और कहती हैं, तो उनकी फैमिली ने उन्हें नहीं सिखाया? इसके बाद वह फीमेल कंटेस्टेंट से पूछती हैं कि उन्हें किसी के सपोर्ट की जरुरत है अपने लिए. कोई हाथ नहीं उठाता तो फराह, रजत को वॉर्निंग देती हैं और कहती हैं, सुनो कोई तुम्हारी हेल्प नहीं चाहता. मैं तुम्हें सीधे वॉर्निंग दे रही हूं कि अगर एक और बार वह फिजिकल हुए तो आप को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
प्रोमो में आगे करणवीर मेहरा को सपोर्ट करती हैं और उन्हें शो का मोस्ट टारगेटेड कंटेस्टेंट कहती हैं. वहीं वह यह भी कहती हैं कि बिग बॉस 18 शो करणवीर शो बन गया है. आगे वह उन्हें एक मेडल देती हैं. जबकि सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र करती हैं.
गौरतलब है कि इस हफ्ते भी कोई इविक्शन नहीं होने वाला है. हालांकि एक टास्क होगा, जिसमें घरवाले नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में किसी एक को इविक्ट करने के लिए वोट करेंगे. इसमें कशिश को सबसे ज्यादा लोग वोट करेंगे. लेकिन वो इविक्ट हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं