विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

रुपाली गांगुली पुराने गाने पर किया ऐसा डांस की देखते रह गए फैन्स, बोले- अब समझ आया की अनुज को 26 साल से इंतजार क्यों था...

रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री के वन ऑफ़ द मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर रूपाली की तस्वीरें और वीडियोस आते ही सनसनी बस जाती है.

रुपाली गांगुली पुराने गाने पर किया ऐसा डांस की देखते रह गए फैन्स, बोले- अब समझ आया की अनुज को 26 साल से इंतजार क्यों था...
रुपाली गांगुली के झुमकों पर अटका फैंस का दिल
नई दिल्ली:

रूपाली गांगुली टेलीविजन की दुनिया की बिगेस्ट फीमेल लीड में से एक हैं. उन्होंने अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. सब टेलीविजन इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी रूपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग मिलियंस में है. लंबे समय से रूपाली गांगुली ने अपनी अदाकारी से ऑडियंस को इम्प्रेस किया हुआ है. उनका करंट स्कोर अनुपमा भी टीआरपी चार्ट के टॉप पर है. फैंस देखना अनुपमा के किरदार को पसंद करते हैं उतना ही रूपाली गांगुली की खूबसूरती और अदा पर फिदा हैं.  सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली अक्सर फैन्स के लिए अपने दिलकश तस्वीरें और एंटरटेनिंग वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.  एक बार फिर रूपाली के झुमके पर फैंस का दिल अटक गया है. 

रुपाली के झुमकों पर अटका फैंस का दिल 

रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री के वन ऑफ़ द मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर रूपाली की तस्वीरें और वीडियोस आते ही सनसनी बन जाती है. रुपाली का एक ऐसा ही एंटरटेनिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है.  इस वीडियो में रूपाली किया जाएं और उनके झुमके पर तुझे ऐसे फैंस का दिल ही अटक गया है. दर्शक रूपाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक डांसिंग वीडियो पोस्ट किया है जिसमें  पॉपुलर सॉन्ग झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला पर फिर आती हुई नजर आ रही है.  इस वीडियो में रूपाली का डांस उनकी अदाएं उनकी खूबसूरती और खासतौर पर उनके झुमको ने जादू ही चला दिया है. वीडियो में रूपाली ब्लैक कलर का प्रिंट रेट कप्तान ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही है. उस पर उनका गोल्डन झुमका और घुंघराले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. 

फैंस बोले आपको देखते ही बढ़ जाती है हार्टबीट 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन पर गाने के बोल लिखे हैं. उन्होंने लिखा, 'दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे अपना बना ले मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान'. रूपाली की खूबसूरती और उनकी अदाओं पर फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'अब समझ आया की अनुज को 26 साल से इंतजार क्यों था' तो दूसरे ने लिखा, उफ्फ ये अदाएं. 

VIDEO: स्माइल, पोज़, रिपीट: रणबीर कपूर का डे आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rupali Ganguly, Rupaly Ganguly Video, रुपाली गांगुली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com