विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

एल्विश को बिग बॉस ओटीटी फिनाले में 28 करोड़ वोट मिलने का दावा झूठा, खुद सच बताने यूट्यूबर आए सामने

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने खुद ही बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के फिनाले में मिली वोटिंग परसेंटेज को लेकर खुलासा किया है.

एल्विश को बिग बॉस ओटीटी फिनाले में 28 करोड़ वोट मिलने का दावा झूठा, खुद सच बताने यूट्यूबर आए सामने
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले से जुड़ा किया खुलासा
नई दिल्ली:

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म हो चुका है, लेकिन इसे लेकर विवाद और चर्चाएं खत्म नहीं हो रही. अब इस शो की वोटिंग प्रोसेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और खुद शो के विनर रहे एल्विश यादव ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, शो में एल्विश की जीत को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. चूंकि एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री थे, इसलिए उनकी जीत पर संशय जताया जा रहा है, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

हाल ही में एल्विश ने अपने यूट्यूब व्लॉग में हेटर्स को उनकी जीत पर संशय जताने को लेकर जवाब दिया. वीडियो में वो कहते हैं कि उन्होंने जो 280 मिलियन वोट मिलने की बात कही थी, वो सिर्फ उनके बारे में हैं, किसी और कि वोटिंग परसेंटेज के बारे में उन्हें नहीं बताया गया. अगर कोई कहता है कि वो इतने परसेंट से जीता या हारा तो ये फर्जी और निराधार हैं. वास्तविक वोटिंग केवल एंडेमोल को पता है. किसी को भी किसी के मतदान के बारे में पता नहीं है. किसी पर भी भरोसा न करें, जब तक कि एंडेमोल आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं करता.

किसे मिले कितने वोट

बता दें कि खबरों के मुताबिक एल्विश यादव दो मिलियन से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश को 800,99,975 वोट्स मिले थे. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं, मनीषा रानी सेकंड रनर अप थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Elvish Yadav, Bigg Boss Ott 2, एल्विश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com