रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म हो चुका है, लेकिन इसे लेकर विवाद और चर्चाएं खत्म नहीं हो रही. अब इस शो की वोटिंग प्रोसेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और खुद शो के विनर रहे एल्विश यादव ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, शो में एल्विश की जीत को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. चूंकि एल्विश वाइल्ड कार्ड एंट्री थे, इसलिए उनकी जीत पर संशय जताया जा रहा है, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
हाल ही में एल्विश ने अपने यूट्यूब व्लॉग में हेटर्स को उनकी जीत पर संशय जताने को लेकर जवाब दिया. वीडियो में वो कहते हैं कि उन्होंने जो 280 मिलियन वोट मिलने की बात कही थी, वो सिर्फ उनके बारे में हैं, किसी और कि वोटिंग परसेंटेज के बारे में उन्हें नहीं बताया गया. अगर कोई कहता है कि वो इतने परसेंट से जीता या हारा तो ये फर्जी और निराधार हैं. वास्तविक वोटिंग केवल एंडेमोल को पता है. किसी को भी किसी के मतदान के बारे में पता नहीं है. किसी पर भी भरोसा न करें, जब तक कि एंडेमोल आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं करता.
#ElvishYadav finally reveals that 280 million votes told by him is fake and baseless only endemol knows the actual votings. No one else knows about anyone's voting. Dont trust anyone not even #ElvishYadav, unless endemeol reveals it officially. @ElvishYadav pic.twitter.com/7fByE7C2Zl
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 31, 2023
किसे मिले कितने वोट
बता दें कि खबरों के मुताबिक एल्विश यादव दो मिलियन से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश को 800,99,975 वोट्स मिले थे. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे, वहीं, मनीषा रानी सेकंड रनर अप थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं