
Jijaji Chhat Per Hain: आज आने वाला है टीवी शो का दूसरा एपिसोड
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनी पर शुरू हुआ है नया शो
कॉमेडी शो का नाम है 'जीजाजी छत पर हैं'
आज के एपिसोड में होगा कुछ ऐसा
Pakistan की इस एक्ट्रेस का Video हुआ Viral, देखते ही कह पड़ेंगे Wow!
वहीं पंचम (निखिल खुराना), एक उभरता गायक है, जो इंटरव्यू के लिये आता है, मुरारी उसे शादीशुदा मानकर काम पर रख लेता है. अपने झूठ को छुपाने के लिये पंचम अपने सबसे करीबी दोस्त पिंटू को अपनी झूठी पत्नी बनाता है. मुरारी उसे अपने किरायेदार के रूप में रख लेता है और छत पर बनी बरसाती में उसे रहने की जगह भी दे देता है.
इलायची जब पंचम को पहली बार देखती है तो उसे पहली ही नजर में उससे प्यार हो जाता है. एक शरारती लड़की होने के कारण इलायची, के प्यार दिखाने का तरीका बहुत अलग है और उसे परेशान करने के इरादे उसके साथ कई मजाक करती है.9 January raat 10 baje se shuru hogi chandni chowk ke iss mohalle ki dilchasp aur mazedaar kahani. Dekhna na bhooliyega Jijaji Chhat Per Hain sirf SABTV per. #JijajiChhatPerHain @nawab_hiba pic.twitter.com/uygmsEhZ10
— SAB TV (@sabtv) December 23, 2017
शिल्पा शिंदे की राह पर चलने को तैयार 'अंगूरी भाभी', लेना चाहती हैं Bigg Boss में हिस्सा
क्या इलायची, पंचम के झूठ को पकड़ पायेगी? क्या वो जिस सच को छुपा रहा है, उसका पता लगा पायेगी? इस ट्रैक के बारे में बताते हुए, पंचम का किरदार निभा रहे, निखिल कहते हैं कि पंचम एक उभरता गायक है, जो संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहता है. पैसों की तंगी के कारण उसे मुरारी की लहंगे की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करनी पड़ती है. वह अपने शादीशुदा होने के बारे में झूठ बोलता है और पिंटू को अपनी पत्नी के रूप में मिलवाता है. मुरारी की बेटी इलायची बहुत शरारती है और पिंटू के बारे में सच का पता लगाने की वह पूरी कोशिश करती है.
VIDEO: गजेंद्र चौहान की जगह अनुपम खेर को बनाया गया FTII का अध्यक्ष
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं