विज्ञापन

एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 की रिलीज डेट बढ़ी आगे, एक्टर ने बताई ये वजह

टीवी का सबसे मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की लॉचिंग डेट आगे बढ़ गई हैं और एक्टर अमर उपाध्याय ने बताया इसके पीछे का कारण.

एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 की रिलीज डेट बढ़ी आगे, एक्टर ने बताई ये वजह
एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 की रिलीज डेट बढ़ी आगे
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (KSBKBT 2) का इंतज़ार कर रहे फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। यह शो 3 जुलाई 2025 को ऑन-एयर होने वाला था, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी गई ह. सीजन 1 ने तो हर घर में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अब बस दर्शकों को इंतजार है सीजन 2 का. अमर उपाध्याय, जो दोबारा ‘मिहिर विरानी' के किरदार में वापसी कर रहे हैं, ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने शो में देरी का कारण सेट को फिर से परफेक्शन के साथ तैयार करना है.  

एक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि एकता कपूर शो ने सेट में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. उन्हें सेट का रंग और लुक स्क्रीन पर सही नहीं लग रहा था, इसलिए उन्होंने इसे फिर से डिजाइन करवाने का फैसला लिया. जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि एकता कपूर एक परफेक्शनिस्ट हैं जो अपने काम से बेहद प्यार करती है और वो इस शो को किसी भी तरह से कमजोर नहीं करना चाहतीं, क्योंकि यह शो सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि एक लेगेसी है.

अमर उपाध्याय ने कहा, 'हम 3 जुलाई को शो लॉन्च नहीं कर रहे, लेकिन उसी दिन मुहूर्त शॉट जरूर करेंगे. यह वही तारीख है जब 25 साल पहले शो की शुरुआत हुई थी. यह एक इमोशनल मोमेंट है'. अमर ने आगे बताया कि पुराने दिनों की तरह ही अब भी सेट पर वही गर्मजोशी और अपनापन है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे शो में 'बा' यानी दिवंगत अभिनेत्री सुधा शिवपुरी को बहुत मिस करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com