
डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दर्शक खासे एक्साइटेड हो जाते हैं. कई बार रिंग में लड़ रहे कुश्तीबाज जितने एक्साइटेड दिखते हैं उतने ही जोश में दर्शक भी नजर आते हैं. पहले अपनी ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए रेसलर अलग-अलग दांवपेंच आजमाया करते थे. लेकिन अब कुछ नए नए अंदाज भी दिखने लगे हैं. जिसमें से एक है ड्रू मैकइनटायर का स्टाइल. जिन्होंने रेस्लिंग के दौरान कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में दो रेसलर आपस में कुश्ती लड़ते दिख रहे हैं. ये दो रेसलर हैं ड्रू मैकइनटायर और डेमियन प्रिस्ट. मैच जिस मोड़ पर पहुंचा दिख रहा है, उससे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रू मैकइनटायर ने डेमियन प्रिस्ट को जबरदस्त पटखनी दी है. जिसके बाद वो जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. इस बीच ड्रू मैकइनटायर भाग कर जाते हैं. और, फिर वापस आते दिखते हैं. असल में वो अपने फोन लेकर वापस आते हैं और वहीं पर एक सेल्फी लेते हैं. उनका ये सेल्फी मोमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो रेसल मेनिया 41 के एक मैच का है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रू मैकइनटायर पहले भी ऐसा कर चुके हैं. वो अपनी फाइट रोक कर बीच में ही सेल्फी लेकर फैन्स को सरप्राइज कर चुके हैं.
ड्रू मैकइनटायर के इस वीडियो को देखकर फैन्स लाफिंग इमोजीस शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ये बंदा तो टोटल आउट ऑफ कंट्रोल है. एक और ने लिखा कि ये मैच जबरदस्त था. ड्रू मैकइनटायर का जवाब नहीं है. एक अन्य फैन ने लिखा कि ये मोमेंट देखकर वो जोर-जोर से हंसने लगे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं