
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर कई सारे पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसमें बिग बॉस को मनहूस घर भी कहा जा रहा है, क्योंकि कई बिग बॉस कंटेस्टेंट की मौत हो चुकी है, तो कोई कैंसर से जंग भी लड़ रहा है. बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला की भी मौत हो गई, तो वहीं दो कंटेस्टेंट ऐसी हैं, जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं बिग बॉस की दो कंटेस्टेंट के बारे में, जिन्होंने छोटे पर्दे पर कमाल किया, लेकिन आज यह कैंसर की जंग लड़ रही हैं.
बिग बॉस इन कंटेस्टेंट को हुआ कैंसर
बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट और शेर खान नाम से फेमस हिना खान पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि, उन्होंने सर्जरी करवा ली है और अब रिकवरी कर रही हैं. लेकिन उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. वहीं, बिग बॉस की दूसरी कंटेस्टेंट की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ हैं, जिन्हें हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में पता चला.
ऐसी रही दोनों की बिग बॉस जर्नी
हिना खान की बिग बॉस जॉनी की बात करें तो वह शुरू से लेकर अंत तक इस गेम में टिकी रही और एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं. उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी और इस सीजन में उनका अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला. वहीं, दीपिका कक्कड़ की बात की जाए तो व्यवहार में शांत और कुशल दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस के गेम को अच्छी तरह से समझा और यहां पर अपनी रियल पर्सनालिटी को दिखाया. यही कारण है कि वह बिग बॉस के खिताब को जीत पाईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं