स्मृति कालरा
नई दिल्ली:
इन दिनों स्टार प्लस पर ‘दिल संभल जा जरा’ शो आ रहा है. शो अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से लोकप्रिय हो रहा है. इस शो की कहानी कम उम्र लड़की (अहाना के रूप में स्मृति कालरा) की अपने से उम्र में बड़े पुरुष (अनंत माथुर के रूप में संजय कपूर) के साथ शादी की है. बोल्ड कंटेंट हैं तो निर्माता ने शो की एक्ट्रेस स्मृति से किस करने की बोल्ड डिमांड कर डाली. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. उन्हें इस सीन को लेकर आपत्ति थी.
ये Bigg Boss विनर करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन के साथ फरमाएंगे इश्क
कमाल का है इस टीवी एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस, कहा- माधुरी दीक्षित से ज्यादा अच्छी दिखती हूं
स्मृति को ऑनस्क्रीन किस संजय कपूर को नहीं बल्कि आशिम गुलाटी को करना था. लेकिन स्मृति ने ऐसी किसी डिमांड को पूरा करने से हाथ खींच लिए. ‘सुवरीन गुग्गल’ में अपने किरदार से हिट हुईं स्मृति अपने सिद्धांतों पर कायम रहने वाली हैं. स्मृति ने बताया ‘‘मैं उस सीन को करने में सहज नहीं थी, इसलिए इस तरह के सीन नहीं करूंगी. यदि मैं टेलीविजन पर kiss करती हूं तो हर कोई मेरे पीछे पड़ जाएगा और इसके बारे में लिखने लगेगा. मैं ऐसा कुछ नहीं चाहती हूं.’’
Bigg Boss 11: झूठ और घमंड समेत इन 5 गलतियों की वजह से शिल्पा शिंदे से हारी हिना खान
पहले भी उन्होंने कहा है कि वे शर्मीली लड़की हैं, लेकिन उन्हें संजय कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स करने में कोई ऐतराज नहीं है. हैरानी इस बात की है कि उन्होंने आशिम के मामले में ऐसा क्यों किया?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये Bigg Boss विनर करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन के साथ फरमाएंगे इश्क
कमाल का है इस टीवी एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस, कहा- माधुरी दीक्षित से ज्यादा अच्छी दिखती हूं
स्मृति को ऑनस्क्रीन किस संजय कपूर को नहीं बल्कि आशिम गुलाटी को करना था. लेकिन स्मृति ने ऐसी किसी डिमांड को पूरा करने से हाथ खींच लिए. ‘सुवरीन गुग्गल’ में अपने किरदार से हिट हुईं स्मृति अपने सिद्धांतों पर कायम रहने वाली हैं. स्मृति ने बताया ‘‘मैं उस सीन को करने में सहज नहीं थी, इसलिए इस तरह के सीन नहीं करूंगी. यदि मैं टेलीविजन पर kiss करती हूं तो हर कोई मेरे पीछे पड़ जाएगा और इसके बारे में लिखने लगेगा. मैं ऐसा कुछ नहीं चाहती हूं.’’
Bigg Boss 11: झूठ और घमंड समेत इन 5 गलतियों की वजह से शिल्पा शिंदे से हारी हिना खान
पहले भी उन्होंने कहा है कि वे शर्मीली लड़की हैं, लेकिन उन्हें संजय कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स करने में कोई ऐतराज नहीं है. हैरानी इस बात की है कि उन्होंने आशिम के मामले में ऐसा क्यों किया?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं