
अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. दीपिका ने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से टेलीविजन जगत में कदम रखा था. इस सरीरियल में माध्यम से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. इसी के साथ अब वो अपने लेटेस्ट फोटो और डांस वीडियो से अपने फैन्स के बीच बनी रहती हैं. इस बार फिर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इस बार उन्होंने कोई डांस वीडियो नहीं शेयर किया है. दीपिका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो गणेश उत्सव के उपलक्ष में बाप्पा के लिए अपने हाथों से मोदक बनाती हुई नजर आ रही हैं.
दीपिका ने बनाए मोदक
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अपने घर के किचन में नजर आ रही हैं और बड़े मजे से मोदक बना रही हैं. इतना ही नहीं वो फैन्स को इसकी रेसेपी भी सीखा रही हैं. दीपिका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'बाप्पा आ रहे हैं घर और बहुत सारे उत्साह के साथ ये बना रही हूं'. वहीं फैन्स भी उनके इस टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं