विज्ञापन
This Article is From May 30, 2021

Deepika Singh ने 'कार्डी बी' गाने पर किया डांस तो लोग बोले- कोई जबरदस्ती करवाता है क्या...देखें Video

टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Deepika Singh ने 'कार्डी बी' गाने पर किया डांस तो लोग बोले- कोई जबरदस्ती करवाता है क्या...देखें Video
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' की संध्या राठी यानी दीपिका सिंह (Deepika Singh) को सभी जानते हैं. शो में उनके किरदार से उन्हें पहचान मिली थी. आज भी उन्हें संध्या नाम से ही जाना जाता है. वहीं शादी के बाद उन्होंने छोटे पर्दे से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वह अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. अपने अतरंगी डांस वीडियो से वह सोशल मीडिया पर नजर आती रहती हैं. हाल ही में दीपिका सिंह (Deepika Singh Video) ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख यूजर कई मजेदार कमेंट रहे हैं.

वीडियो में देख सकते हैं कि दीपिका (Deepika Singh Dance) कार्डी बी के इंग्लिश सॉन्ग पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका ने इस वीडियो में ब्राउन कलर का जिम ऑउटफिट पहना हुआ है और साथ ही ब्लैक कलर का जैकेट भी पहना है. वीडियो में दीपिका के डांस मूव जबरदस्त लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे पता है कि यह सही है'. यूजर्स भी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने दीपिका की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपका लुक इस तरह के गानों के लिए नहीं है', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह क्या बकवास डांस कर रही हैं''. तो किसी ने लिखा है, 'कोई जबरदस्ती डांस करवाता है क्या?'. 

बता दें, दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने 'दीया और बाती हम' में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. बाद में इसी शो के डायरेक्टर से 2 मई 2014 में दीपिका ने शादी कर ली थी. साल 2017 में एक बेटे को जन्म देने के बाद वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थीं. अब दीपिका अपने डांस वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर नजर आती रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: