'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने किया Rain Dance, फैंस बोले- ज्यादा मत भीगो कोरोना चल रहा है...देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बारिश में भीगते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने किया Rain Dance, फैंस बोले- ज्यादा मत भीगो कोरोना चल रहा है...देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) वायरल डांस वीडियो

खास बातें

  • दीपिका सिंह ने किया 'रेन' डांस
  • फैंस ने दी घर पर रहने की सलाह
  • 'संध्या बींदणी' के किरदार से फेमस हुई थीं दीपिका
नई दिल्ली:

संध्या राठी फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों अपने ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं. वे अपने गजब के एक्सप्रेशन और धमाकेदार डांस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में दीपिका (Deepika Singh Rain Dance) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बारिश में भीगते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका (Deepika Singh) ने मल्टी कलर की स्ट्रैप ड्रेस पहनी हुई है. वहीं कानों में हैंगिंग इयरिंग उन पर जच रहे हैं. एक्ट्रेस की नशीली आंखें फैंस के दिलों में खास जगह बना रही हैं. वे काले बादल और बारिश का मजा लेते नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- तूफान के गुजरने के इंतजार में, बारिश में नाचना सीख रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें कमेंट कर घर पर बैठने की भी सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा है, "मैडम ये बारिश नहीं है, ये तूफान है". जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा है, "संध्या बींदणी, ज्यादा मत भीगो कोरोना चल रहा है...थोड़ा घर पर बैठो बीमार पड़ जाओगी". 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने तेजी से अपना वजन कम किया था. वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ आए दिन शेयर करती हैं. बता दें कि दीपिका ने 'दिया और बाती हम' के डायरेक्टर से 2 मई 2014 में शादी कर ली थी. साल 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. इस दौरान उनका एक्टिंग लाइन से लंबा ब्रेक देखा गया था, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उनके शानदार किरदार के लिए याद करते हैं.