दीपिका सिंह, जो कि छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और जिन्हें 'दीया और बाती हम' से काफी लोकप्रियता मिली है, सोशल मीडिया में इन दिनों वे छाई हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया में आए दिन वे अपने वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस भी उन पर फिदा हुए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी वजह से कई बार दीपिका सिंह को ट्रोल भी होना पड़ा है. फिर भी वीडियो शेयर करने से वे पीछे नहीं हट रही हैं. एक बार फिर से दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें भी उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.
दीपिका सिंह ने शकीरा के गाने गर्ल लाइक मी पर डांस किया है, जिसमें कि वे ब्लैक कलर की पैंट और व्हाइट कलर का डिजाइनर टॉप पहनी हुई दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने सफेद कलर का जूता भी पहन रखा है. दीपिका अपने चेहरे पर एक्सप्रेशंस लाते हुए डांस कर रही हैं. दीपिका के इस वीडियो को अब तक 19 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. उनके फैंस भी उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें क्यूट तो कोई एनर्जी से भरपूर बता रहा है. वहीं, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अब मैं ये गाना नहीं सुनूंगा'.
दीपिका सिंह ने अभी पिछले दिनों ही बादशाह के हाल ही में रिलीज हुए गाने पानी-पानी पर भी इतना लाजवाब डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी थी. इस वीडियो में साड़ी पहने हुए दीपिका का अंदाज देखते ही बन रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं