विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2021

Deepika Singh ने पंजाबी सॉन्ग 'Na Na' पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

टीवी अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.

Deepika Singh ने पंजाबी सॉन्ग 'Na Na' पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
दीपिका सिंह ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके ग्लैमरस फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. दीपिका ने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पंजबी सॉन्ग 'Na Na' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन 'Monday workout, Nah nah nah nah…' वीडियो में उनके लुक की बात करें तो गाजरी रंग का टॉप और व्हाइट कलर का शॉर्ट पहना हुआ है. वहीं उनके इस वीडियो को फैन्स द्वारा खूब पसंद आ रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'You are just looking like teenage girl', तो किसी ने लिखा है 'Beautiful dance'.

बता दें, दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com