विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

Bigg Boss 11 में शामिल होंगे दाऊद इब्राहिम के 'दामाद', पहले बना चुके ससुर पर फिल्म

यह पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस में किसी अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कंटेस्टेंट को जगह मिली हो, इससे पहले डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनि‍का बेदी भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.

Bigg Boss 11 में शामिल होंगे दाऊद इब्राहिम के 'दामाद', पहले बना चुके ससुर पर फिल्म
'बिग बॉस 11' में जुबैर खान.
नई दिल्ली: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. पिछले सीजन की तरह इस बार में शो में कुछ आम लोगों की एंट्री होगी. 'बिग बॉस 11' में एंट्री करने वाले चार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो चुका है. शो के नए प्रोमो में चार लोगों को शामिल किया गया है, ये चार नाम सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा, ज्योति कुमार और जुबैर खान है. इन चारों में सबसे दिलचस्प नाम जुबैर खान का है, जिनका कनेक्शन सीधे अंडरवर्ल्ड से है.

पढ़ें: सलमान खान के शो Bigg Boss 11 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी ये...

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के दामाद जुबैर खान बिग बॉस के घर के अंदर एंट्री लेने जा रहे हैं. जाहिर तौर पर इस सीजन हमें दाऊद इब्राहिम और हसीना पारकर से जुड़ी दिलचस्प बातें टीवी के जरिए जानने को मिलेगी.पढ़ें: Bigg Boss-11 के 5 ऐसे राज जिन्हें जानना चाहेंगे आप

प्रोमो में जुबैर खान खुद अपना परिचय देते हुए कहते हैं कि अंडरवर्ल्ड में उनकी शादी जरूर हुई है लेकिन उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई है. बता दें, जुबैर फिल्ममेकर के तौर पर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. 


भले ही जुबैर कह रहे हों कि उनका अंडरवर्ल्ड से काई कनेक्शन नहीं है. बावजूद वे अपने ससुर दाऊद पर फिल्म 'बिइंग दाऊद' बना चुके हैं.

पढ़ें: Bigg Boss 11 के लिए इतनी फीस ले रहे सलमान खान, सुनकर रह जाएंगे दंग!

वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस में किसी अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले कंटेस्टेंट को जगह मिली हो, इससे पहले डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनि‍का बेदी भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.

VIDEO: 'हसीना पारकर' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: