विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

चिंकी-मिंकी ने 'तूने मारी एंट्री' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

एक जैसी शक्ल, एक जैसे फेशियल एक्सप्रेशंस और मैचिंग आउटफिट्स इन दोनों ही बहनों की यूएसपी है. इन्हें देख कर कोई भी इनके बीच फर्क नहीं कर सकता. कई बार तो इनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स भी इन्हें पहचानने में गलती कर देते हैं.

चिंकी-मिंकी ने 'तूने मारी एंट्री' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
चिंकी-मिंकी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बहुत ही कम समय में टेलीविजन इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान काम नहीं है लेकिन ये कर दिखाया है जुड़वा बहनों की जोड़ी चिंकी-मिंकी ने. जिन्हें हम प्यार से चिंकी-मिंकी बुलाते हैं उनका रियल नेम सुरभि और समृद्धि है. 'द कपिल शर्मा शो' से भले ही चिंकी और मिंकी ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की हो लेकिन अपनी जबरदस्त डांस के जरिए बहुत ही कम समय में दोनों बहनों ने फैंस के दिल में खास जगह बना ली है. टीवी शोज में तो अक्सर चिंकी और मिंकी नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए भी वो फैंस के साथ लगातार किसी न किसी तरह कनेक्टेड रहती हैं. कभी उनके गुदगुदाने वाले फनी वीडियोज़ देखने को मिलते हैं तो कभी अपने जबरदस्त डांसिंग स्किल से वो इंटरनेट पर तहलका मचाने का काम करती हैं. एक बार फिर चिंकी मिंकी का एक जबरदस्त डांसिंग वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है 'Wow'.

चिंकी मिंकी ने अपने डांस से सीधा फैंस के दिल में की एंट्री

एक जैसी शक्ल, एक जैसे फेशियल एक्सप्रेशंस और मैचिंग आउटफिट्स इन दोनों ही बहनों की यूएसपी है. इन्हें देख कर कोई भी इनके बीच फर्क नहीं कर सकता. कई बार तो इनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स भी इन्हें पहचानने में गलती कर देते हैं. अपने चुलबुले अंदाज और जबरदस्त डांसिंग के जरिए चिंकी मिंकी ने फैंस के दिल में बहुत ही खास जगह बना ली है. चिंकी मिंकी ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपना लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में दोनों बहने गुंडे फिल्म के पॉपुलर गाने 'तूने मारी एंट्री यार दिल में बजी घंटी' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके जबरदस्त डांस वीडियो ने फैंस पर जैसे बिजलियां गिराने का काम किया है. या यूं कहें तो दोनों जुड़वा बहनों ने इस गाने के जरिए सीधे फैंस के दिल में एंट्री कर ली है. चिंकी और मिंकी इस वीडियो में क्रीम कलर की चेक शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. हाफ क्लच बालों में दोनों बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं.

फैंस अपनी फेवरेट ट्विंस पर लुटा रहे हैं प्यार

इतने कम समय में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के पीछे फैंस का ढेर सारा प्यार ही है, जो लगातार इन जुड़वा बहनों को मिल रहा है. चिंकी और मिंकी के इस वीडियो पर भी फॉलोवर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस लेटेस्ट डांसिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. चिंकी मिंकी के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'घंटी बहुत जोर से बजी', तो दूसरे फैन ने कमेंट बॉक्स पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'ओए होए क्या डांस है'. वहीं ज्यादातर फैंस रेड हार्ट और हॉट इमोजी के साथ हूबहू नज़र आने वाली बहनों के डांसिंग वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com