कपिल के शो से फेमस हुईं चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) के वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. दोनों जुड़वा बहनें सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपने पोस्ट साझा कर फैन्स संग जुड़ी रहती हैं. बहुत ही कम समय में चिंकी-मिंकी उर्फ सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. चिंकी-मिंकी का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें बड़े ही खूबसूरत अंदाज में ‘पिंड खाली लगदा' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Video) ने अपने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘पिंड खाली लगदा एक बार फिर हम सबको प्यार में पड़ने को मजबूर कर रहा है'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Dance Video) एक जैसे कपड़े पहनकर शानदार डांस कर रही हैं. उनकी इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप दोनों कमाल लग रही हैं'. तो वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘आप दोनों के डांस का हमें इंतजार रहता है'. वीडियो को अब तक कुल 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इससे पहले सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) के पूल वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. गौरतलब है कि जुड़वा बहनों को पहली बार कपिल शर्मा के शो में देखा गया था. शो से पॉपुलर हुईं चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं