
टीवी के कुकिंग रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले तक पहुंच गया है. जहां 12 कंटेस्टेंट में से टॉप 5 में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेज्जस्वी प्रकाश, फैजू और राजीव अदातिया ने जगह बनाई है. इसके चलते हर दिन सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी ट्रेंडिंग रील्स देखने को मिल जाती है. फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार द्वारा जज किए जा रहे इस सीजन का आज रात यानी 11 अप्रैल को 8 बजे शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, जिसे आप Sony LIV पर स्ट्रीम कर सकते जबकि टीवी पर सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर देख सकते हैं. वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि गौरव खन्ना से लेकर तेजस्वी प्रकाश की फिनाले डिशेज के बारे में...
27 जनवरी को शुरू हुए शो सिलेब्रिटी मास्टरशेफ के शो के आखिरी एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने जजेस के लिए अपने हाथों से टेस्टी डिशेज बनाई, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने डोसा बंबोलिनी तैयार किया. गौरव खन्ना ने हनीकॉम्ब पवलोवा बनाया, जिसे जजिस की सरहाना मिली वहीं निक्की तंबोली ने बटर चिकन का तड़का लगाया. फैजू ने अपने दोस्त अदनान के साथ मिलकर मटन निहारी 007 कुक किया, जिसे शेफ जोरावर कालरा ने बेहद पसंद किया और राजीव अदातिया ने एक धीमी शुरुआत के साथ फाइनली खांडवी के साथ चिंचूरी बनाई.
गौरतलब है कि टॉप 2 में तेजस्वी प्रकाश के साथ गौरव खन्ना के होने की बात कही जा रही है. जबकि हाल ही में उन्हें ट्रोल किया गया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस डिश की काफी आलोचना की गई. जबकि डिश को कॉपी भी बताया जा रहा है. हालांकि पिछले दिनों कुछ खबरें सामने आई थीं कि गौरव खन्ना ने सीजन के विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. लेकिन सच है कि नहीं यह आज रात के एपिसोड में पता चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं