नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की होस्टिंग की वजह से पहला और दूसरा सीजन काफी हिट रहा. बिग बॉस के व्यूअर्स इतने बढ़ गए कि सीजन 6 में भी सलमान खान को ही होस्ट रखा गया. यह सीजन 7 अक्टूबर 2012 को शुरू हुआ और 12 जनवरी 2013 तक चला. 6वें सीजन को गुजराती टैगलाइन 'अलग छे' (कुछ अलग) के साथ एक 'पारिवारिक सीजन' के नाम से ब्रांडिंग की गई. ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले सीजन में हुए विवादों को देखते हुए व्यूअर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इस सीजन को 'फैमिली इमेज' दिया गया. इतना ही नहीं, इस सीजन में प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए से आधी घटाकर 50 लाख रुपए रख दी गई.
छठवें सीजन में कितने कंटेस्टेंट ने ली थी एंट्री?
इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत सबसे ज्यादा 19 कंटेस्टेंट आए. अलग-अलग फील्ड से आए बिग बॉस के घर के सदस्यों के नाम नवजोत सिंह सिद्धू (पूर्व क्रिकेटर व सांसद), सना खान (एक्ट्रेस व मॉडल), व्रजेश हिरजी (एक्टर), संपत पाल देवी (गुलाबी गैंग की लीडर), उर्वशी ढोलकिया (टीवी एक्ट्रेस), आशका गोरडिया (एक्ट्रेस), दिनेश लाल यादव (भोजपुरी एक्टर), डेलनाज ईरानी (टीवी एक्ट्रेस), सपना भवनानी (हेयर स्टाइलिश), असीम त्रिवेदी (कार्टूनिस्ट), राजीव पॉल (टीवी एक्टर), सयानतानी घोष (मॉडल व टीवी एक्ट्रेस), निकेतन मधोक (मॉडल), करिश्मा कोटक (मॉडल), काशिफ कुरैशी (मार्शल आर्ट ट्रेनर), मिंक ब्रार (मॉडल व एक्ट्रेस), विशाल करवाल (टीवी एक्टर), इमाम सिद्दीकी (फैशन स्टाइलिश) व संतोष शुक्ला (एक्टर) थे.
क्या हुआ था विवाद?
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले फैशन स्टाइलिश इमाम सिद्दीकी ने इस सीजन में जमकर उत्पात मचाया. बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही घर के लगभग सभी कंटेस्टेंट से भिड़ना शुरू कर दिया था. यहां तक कि लोगों ने इमाम को इग्नोर करना शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी इमाम किसी न किसी बात का बतंगड़ बनाकर मुद्दा उठा लेते और फिर लड़ाई को बड़ा बना देते थे. बिग बॉस के शो में उनकी सबसे बड़ी लड़ाई टीवी एक्टर राजीव पॉल से हुई थी, जोकि इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई यादगार के रूप में देखी जाती है. तमाम कंट्रोवर्सी के वजह से वह इतना छा गए कि इमाम फिनाले वीक तक पहुंच गए.
कौन बना था विनर?
बिग बॉस सीजन 6 के विनर पिछले सीजन की तरह फेमस टीवी एक्ट्रेस ही रहीं. जहां पांचवें सीजन में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने बाजी मारी थी तो वहीं छठवें सीजन उर्वशी ढोलकिया ने जीत हासिल की. दूसरे पोजिशन पर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाले इमाम सिद्दीकी रहे. जबकि तीसरे और चौथ पोजिशन पर क्रमश: सना खान और निकेतन मधोक रहें.
अब क्या कर रहीं है उर्वशी ढोलकिया?
उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस पर आने वाला शो 'कसौटी जिंदगी की' में कमौलिका नाम से निगेटिव किरदार निभाया था. शो इतना प्रचलित हुआ कि उन्होंने काफी फेम पा लिया. 2013 में बिग बॉस की विनर बनने के बाद उन्हें काफी टीवी के ऑफर मिले. उर्वशी ने अपना करियर डीडी नेशनल (दूरदर्शन) साल 1997 में 'वक्त की रफ्तार' से शुरू किया था. फिलहाल अभी वह कलर्स टीवी पर आने वाला शो 'चंद्रकांता' में रानी इरावती का रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं.
छठवें सीजन में कितने कंटेस्टेंट ने ली थी एंट्री?
इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत सबसे ज्यादा 19 कंटेस्टेंट आए. अलग-अलग फील्ड से आए बिग बॉस के घर के सदस्यों के नाम नवजोत सिंह सिद्धू (पूर्व क्रिकेटर व सांसद), सना खान (एक्ट्रेस व मॉडल), व्रजेश हिरजी (एक्टर), संपत पाल देवी (गुलाबी गैंग की लीडर), उर्वशी ढोलकिया (टीवी एक्ट्रेस), आशका गोरडिया (एक्ट्रेस), दिनेश लाल यादव (भोजपुरी एक्टर), डेलनाज ईरानी (टीवी एक्ट्रेस), सपना भवनानी (हेयर स्टाइलिश), असीम त्रिवेदी (कार्टूनिस्ट), राजीव पॉल (टीवी एक्टर), सयानतानी घोष (मॉडल व टीवी एक्ट्रेस), निकेतन मधोक (मॉडल), करिश्मा कोटक (मॉडल), काशिफ कुरैशी (मार्शल आर्ट ट्रेनर), मिंक ब्रार (मॉडल व एक्ट्रेस), विशाल करवाल (टीवी एक्टर), इमाम सिद्दीकी (फैशन स्टाइलिश) व संतोष शुक्ला (एक्टर) थे.
क्या हुआ था विवाद?
वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले फैशन स्टाइलिश इमाम सिद्दीकी ने इस सीजन में जमकर उत्पात मचाया. बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही घर के लगभग सभी कंटेस्टेंट से भिड़ना शुरू कर दिया था. यहां तक कि लोगों ने इमाम को इग्नोर करना शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी इमाम किसी न किसी बात का बतंगड़ बनाकर मुद्दा उठा लेते और फिर लड़ाई को बड़ा बना देते थे. बिग बॉस के शो में उनकी सबसे बड़ी लड़ाई टीवी एक्टर राजीव पॉल से हुई थी, जोकि इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई यादगार के रूप में देखी जाती है. तमाम कंट्रोवर्सी के वजह से वह इतना छा गए कि इमाम फिनाले वीक तक पहुंच गए.
कौन बना था विनर?
बिग बॉस सीजन 6 के विनर पिछले सीजन की तरह फेमस टीवी एक्ट्रेस ही रहीं. जहां पांचवें सीजन में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने बाजी मारी थी तो वहीं छठवें सीजन उर्वशी ढोलकिया ने जीत हासिल की. दूसरे पोजिशन पर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाले इमाम सिद्दीकी रहे. जबकि तीसरे और चौथ पोजिशन पर क्रमश: सना खान और निकेतन मधोक रहें.
अब क्या कर रहीं है उर्वशी ढोलकिया?
उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस पर आने वाला शो 'कसौटी जिंदगी की' में कमौलिका नाम से निगेटिव किरदार निभाया था. शो इतना प्रचलित हुआ कि उन्होंने काफी फेम पा लिया. 2013 में बिग बॉस की विनर बनने के बाद उन्हें काफी टीवी के ऑफर मिले. उर्वशी ने अपना करियर डीडी नेशनल (दूरदर्शन) साल 1997 में 'वक्त की रफ्तार' से शुरू किया था. फिलहाल अभी वह कलर्स टीवी पर आने वाला शो 'चंद्रकांता' में रानी इरावती का रोल निभाते हुए नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं