कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को याद किया, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान डॉक्टर मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री के तौर पर कल्पना करें. उन्होंने आगे कहा कि वह अगर वो होते तो 21 दिनों के लॉकडाउन को सभी विपक्षी दलों और सीएम को साथ लेकर लागू करते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नई संसद बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं करते. तहसीन पूनावाला का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Imagine Dr. MMS as PM of India during this #COVID2019 . The world would have looked up to him for his leadership. This #Lockdown21 would have been implemented with taking CMs & opposition parties along. He would not spend 20,000 crores to build a new parliament & he would ensure
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) March 26, 2020
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने अपने ट्वीट में यह भी उम्मीद जताई कि अगर डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) देश के प्रधानमंत्री होते तो गरीब से गरीब व्यक्ति के पास पैसा और भोजन होता. अपने ट्वीट में उन्होंने पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा, "कल्पना कीजिए अगर डॉक्टर मनमोहन सिंह कोविड-19 के दौरान हमारे प्रधानमंत्री होते. पूरी दुनिया उनके नेतृत्व की और देख रही होती. यह 21 दिनों का लॉकडाउन सभी सीएम और विपक्षी दलों के साथ मिलकर किया जाता. वह नई संसद को बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं करते." इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया.
And Dr MMS would ensure the poorest of the poor have money & food. We would be sure our economy would recover after the #CoronavirusLockdown cause our economy would not have been as destroyed in the first place due to the IDIOTIC Demonetization & unprepared GST. We miss Dr MMS
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) March 26, 2020
अपने ट्वीट में तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने आगे लिखा, "डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) यह सुनिश्चित करते कि गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भोजन हो और पैसे हों. हमें यकीन होता कि हमारी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के बाद ठीक हो जाएगी, क्योंकि कोरोनावायरस से पहले हमारी अर्थव्यवस्था नोटबंदी और बिना तैयारी वाली जीएसटी के कारण बर्बाद नहीं होती. हम डॉक्टर मनमोहन सिंह को याद करते हैं." बता दें कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके तहसीन पूनावाला अपने विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वहीं कोरोनावायरस की बात करें तो इससे संक्रमित भारत में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं