विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बनेंगे विनर ! किंग से लेकर बादशाह तक इन सेलेब्स ने किया सपोर्ट

Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे स्टार्स में लेटेस्ट एंट्री किंग, बादशाह और रफ्तार हैं. उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अली गोनी ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया है.

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बनेंगे विनर ! किंग से लेकर बादशाह तक इन सेलेब्स ने किया सपोर्ट
मुनव्वर फारुकी
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे 'बिग बॉस 17' अपने रोमांचक एंड की तरफ बढ़ रहा है मुनव्वर फारुकी को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. स्टैंड-अप कॉमिक को ना केवल फैन्स से बल्कि फिल्म बिरादरी की मशहूर हस्तियों से भी भारी सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे स्टार्स में लेटेस्ट एंट्री किंग, बादशाह और रफ्तार हैं. उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अली गोनी ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किंग ने शो में मुनव्वर फारुकी की जर्नी को सपोर्ट किया और एंड के करीब आने पर फैन्स को उनके लिए वोट करने के लिए कहा.

एक वीडियो मैसेज में किंग ने कहा, "सभी को नमस्कार, मैं हूं आपका किंग और मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता लेकिन यह मुनव्वर के बारे में है तो आप 'बिग बॉस' को फॉलो कर रहे होंगे. वहां पे मेरा भाई है मुनव्वर और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अगर आप शो को फॉलो नहीं कर रहे हैं तब भी लिंक पर क्लिक करें और उसे वोट करें."

यहां तक कि रैपर बादशाह ने भी मुनव्वर के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है लेकिन 'बिग बॉस' में मुनव्वर ही जीतेगा. वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो...पता ही है." मुझे यह कहने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस जीतेंगे.

एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी में रफ्तार ने फैन्स से मुनव्वर का सपोर्ट करने की अपील की. उसी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "तो आप लोग कैसे हैं? आपका भाई फाइनल में पहुंच गया है. मैं यहां वोटिंग लिंक पोस्ट कर रहा हूं कृपया अपने भाई के लिए वोट करें. पूरी कम्यूनिटी उसको सपोर्ट कर रही है. मेरे भाई मुनव्वर को वोट दें."

अली गोनी ने भी सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा, "आपमें से जिन लोगों ने मुनव्वर को वोट नहीं दिया है वे इस लिंक पर जाएं और उनके लिए वोट करें. आज वोटिंग का आखिरी दिन हो सकता है इसलिए प्लीज उन्हें वोट करें." बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा "वोट फॉर मुनव्वर".

सीजन 17 का फिनाले नजदीक है मुनव्वर फारुकी अन्य फाइनलिस्टों - अरुण महशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे के साथ खड़े हैं. फिनाले कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा और इसे आप 6 बजे से JioCinema पर भी देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com