जैसे-जैसे 'बिग बॉस 17' अपने रोमांचक एंड की तरफ बढ़ रहा है मुनव्वर फारुकी को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. स्टैंड-अप कॉमिक को ना केवल फैन्स से बल्कि फिल्म बिरादरी की मशहूर हस्तियों से भी भारी सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे स्टार्स में लेटेस्ट एंट्री किंग, बादशाह और रफ्तार हैं. उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अली गोनी ने भी मुनव्वर को सपोर्ट किया है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में किंग ने शो में मुनव्वर फारुकी की जर्नी को सपोर्ट किया और एंड के करीब आने पर फैन्स को उनके लिए वोट करने के लिए कहा.
एक वीडियो मैसेज में किंग ने कहा, "सभी को नमस्कार, मैं हूं आपका किंग और मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता लेकिन यह मुनव्वर के बारे में है तो आप 'बिग बॉस' को फॉलो कर रहे होंगे. वहां पे मेरा भाई है मुनव्वर और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अगर आप शो को फॉलो नहीं कर रहे हैं तब भी लिंक पर क्लिक करें और उसे वोट करें."
The OG Rapper @ifeelkingOG is rooting for our champ @munawar0018 🙌
— 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐌𝐔𝐍𝐀𝐖𝐀𝐑 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋🎤 (@Team_Munawar__) January 25, 2024
Thank you so much #KING for extending your support and also for the OG Vote appeal !!
We #MKJW really grateful to you sir !#MunawarFaruqui #BiggBoss17 #BB17 #VoteForMunawarFaruqui
pic.twitter.com/ZzdSr9dltI pic.twitter.com/D89KsqEsAh
यहां तक कि रैपर बादशाह ने भी मुनव्वर के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है लेकिन 'बिग बॉस' में मुनव्वर ही जीतेगा. वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो...पता ही है." मुझे यह कहने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन मुनव्वर फारुकी बिग बॉस जीतेंगे.
Shame on @Its_Badshah
— Rebel ⭐✨ (@Rebel_1star) January 25, 2024
Who is supporting anti hindu munawar FARUQI 😡😡pic.twitter.com/3UTA5jcm36
एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी में रफ्तार ने फैन्स से मुनव्वर का सपोर्ट करने की अपील की. उसी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "तो आप लोग कैसे हैं? आपका भाई फाइनल में पहुंच गया है. मैं यहां वोटिंग लिंक पोस्ट कर रहा हूं कृपया अपने भाई के लिए वोट करें. पूरी कम्यूनिटी उसको सपोर्ट कर रही है. मेरे भाई मुनव्वर को वोट दें."
अली गोनी ने भी सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा, "आपमें से जिन लोगों ने मुनव्वर को वोट नहीं दिया है वे इस लिंक पर जाएं और उनके लिए वोट करें. आज वोटिंग का आखिरी दिन हो सकता है इसलिए प्लीज उन्हें वोट करें." बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा "वोट फॉर मुनव्वर".
सीजन 17 का फिनाले नजदीक है मुनव्वर फारुकी अन्य फाइनलिस्टों - अरुण महशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे के साथ खड़े हैं. फिनाले कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा और इसे आप 6 बजे से JioCinema पर भी देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं