Bigg Boss 17 Flop Contestant: बिग बॉस के घर में हर साल बहुत सोचसमझ कर कंटेस्टेंट लाए जाते हैं. कोशिश यही होती है कि कंटेस्टेंट घर के माहौल को एंटरटेनिंग बनाएं और ऐसा कंटेंट दें जो इंगेजिंग हों. इस बात से पिछड़ रहे कंटेस्टेंट को समय समय आगाह भी किया जाता है कि उनका खेल कमजोर हो रहा है. लेकिन बिग बॉस के सीजन 17 में ये वॉर्निंग भी कुछ काम नहीं आ रही हैं. बिग बॉस चुन चुन के जिन कंटेस्टेंट को लेकर आए वो ऊंची दुकान और फीका पकवान साबित हो रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद घर के ये सदस्य अपना रंग जमाने में नाकाम हो रहे हैं.
ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा का नाम और फेम देखकर मेकर्स ने उन्हें घर का हिस्सा बनाया था. लेकिन ऐश्वर्या अब तक घर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं. बीच में विक्की जैन से हुई उनकी तकरार ने जरूर उन्हें थोड़ा हाईलाइट किया था.
नील भट्ट
पत्नी ऐश्वर्या शर्मा की तरह नील भट्ट भी टीवी इंड्स्ट्री से जुड़ा बड़ा नाम है. उम्मीद थी कि दोनों पति पत्नी मिलकर शो में बेहतरीन कंटेंट देंगे लेकिन ऐश्वर्या शर्मा की तरह नील भट्ट ने भी निराश ही किया.
समर्थ जुरैल
टीवी के पॉपुलर चेहरे को बिग बॉस में इस उम्मीद से लाया गया था कि वो कुछ मसालेदार कंटेंट देंगे. वो ईशा मालवीय के करंट बॉयफ्रेंड के तौर पर घर में आने वाले वाइल्ड कार्ड थे. उनकी एंट्री तो काफी धांसू थी लेकिन उसके बाद वो उस पेस को बरकरार नहीं रख सके और भीड़ गुम होने लगे.
मन्नारा चोपड़ा
इस नाम ने बिग बॉस में आने से पहले ही खासी लाइम लाइट बटोरी. मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते में बहन लगती हैं. इस बात से वो शो में आने से पहले ही पॉपुलर हो गईं. लेकिन अब तक वो अपना गेम क्लीयर नहीं कर सकीं. न ही उनकी दोस्ती टिक पा रही है.
तहलका
नाम तहलका लेकिन बिग बॉस के घर में सन्नाटा. तहलका यानी कि यू ट्यूबर सनी आर्या अब तक बिग बॉस के सुस्त मेंबर में ही शुमार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं