विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2021

बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik जल्द पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर, देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik जल्द पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर, देखें Video
रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. अपनी नई-नई एक्टिविटी से वो खूब धमाल मचा रही हैं. रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह पारस छाबड़ा (Paras chhabra) के साथ म्यूजिक वीडियो का रिहर्सल करते नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में रुबीना दिलैक के ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. और हाथ में कॉपी मग पकड़े नजर आ रही हैं. रुबीना के इस वीडियो पर फैन्स काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना (Rubina Dilaik) और पारस (Paras Chhabra) जल्द ही दोनों एक साथ किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इन दोनों का एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो जल्दी ही रिलीज होने वाला है. जहां से शूटिंग सेट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल रहीं. 

बता दें कि रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki) में किन्नर का किरदार अदा कर रही हैं. इस धारावाहिक में रुबिना का नाम सौम्या है. बता दें, रुबीना ने टीवी के शो 'छोटी बहू' से अपने टीवी करियर की शरुआत की. इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था और वह काफी प्रसिद्ध हुआ था. 'छोटी बहू' के अलावा रुबीना 'जीनी और जूजू' शो का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं. रुबीना को उनके सीरियल 'शक्ति' में सौम्या के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com