विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2020

Bigg Boss 14 का हिस्सा बन सकती हैं रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा! इंटरव्यू में कन्फर्म की यह बात

Bigg Boss 14: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकती हैं.

Bigg Boss 14 का हिस्सा बन सकती हैं रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा! इंटरव्यू में कन्फर्म की यह बात
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती बन सकती है बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे चर्चित और सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) सितंबर महीने से धूम मचाने के लिए तैयार है. पिछले सीजन की लोकप्रियता को देखते हुए अपकमिंग सीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि टीवी की नागिन यानी निया शर्मा (Nia Sharma) बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकती हैं. वहीं, हाल ही में खबर आ रही है कि रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती साक्षी चोपड़ा भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकती हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक साक्षी ने बिग बॉस 14 को लेकर पोर्टल से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी कई जानकारियां भी दी हैं. 

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 को लेकर साक्षी चोपड़ा ने कहा, "अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. हम अभी भी बिग बॉस की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. खैर, इस समय मैं लॉस एंजिलिस में हूं और अगर कुछ ही होता है तो मैं पक्का इसपर कमेंट करुंगी." बता दें कि साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं. रामानंद सागर की पड़पोती यानी साक्षी अपने ग्लैमरस अवतार के लिए खूब जानी जाती हैं. बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 14 का प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान मल्टिप्लेकक्स में बैठकर पॉपकॉर्न खाते हुए नजर आ रहे थे. 

stop & stare 🛑 dress @dollskill

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa) on

बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लिए निया शर्मा के साथ-साथ करण कुंद्रा, विवियन डीसेना, सुरभि ज्योति, जैस्मीन भसीन और अलीशा पंवार जैसे कलाकारों को भी अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अभी खुलासा नहीं किया है कि आखिर शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेते नजर आएंगे. खबरों की माने तो बिग बॉस का यह चौदहवां सीजन सितंबर में शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि इस साल शो की थीम 'जंगल' पर आधारित होगी, जो लॉकडाउन की स्थिति से प्रेरित होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com