सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का आज रात 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. बिग बॉस का 13वां सीजन काफी मनोरंजक रहा था. इस बार भी शो से यही उम्मीद जताई जा रही है. बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार शो थोड़ा लेट शुरू हुआ है. हालांकि, फैन्स के एक्साइटमेंट में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है. इस साल बिग बॉस अपने लग्जरी घर को लेकर भी काफी सुर्खियों में है. इस बार बिग बॉस हाउस में सैलून से लेकर मॉल और रेस्टरां तक सब कुछ होगा.
#BiggBoss14 ke iss ghar mein har rang ke sadasya ke liye bana hai yeh colourful bedroom! Which room do you want to visit next?#BB14 Grand Premiere, kal raat 9 baje, sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2020
Streaming partner @VootSelect#BiggBoss @BeingSalmanKhan #AbScenePaltega #BiggBoss2020 @PlayMPL pic.twitter.com/qOn1UE8nA4
बिग बॉस के 14वें (Bigg Boss 14) सीजन का ग्रैंड प्रीमियर आज होगा. वहीं, यह रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा. वीकेंड्स पर इसे 9 बजे देख सकेंगे. शो का प्रीमियर होने से पहले ही लगातार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें काफी मसाला देखने को मिल रहा है.
बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं