बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में क्रेज भी दिख रहा है. अब हाल ही में हिना खान (Hina Khan) का बिग बॉस के प्रीमियर से पहले एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिना खान (Hina Khan) जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना खान के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. इस वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे, बर्थडे गर्ल. कुछ ही दिन में हम आपको फिर से बिग बॉस 14 में देखेंगे. कल रात 9 बजे देखना न भूलें बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर.
Heyyyy, Birthday Girl, @eyehinakhan ????
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2020
Not long now before we see you again on #BiggBoss14 and celebrate! ????
Watch #BB14 Grand Premiere tomorrow at 9 PM on #Colors.#BiggBoss2020
Catch #BiggBoss before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan @plaympl pic.twitter.com/tw8Uw0z74k
टीवी से बॉलीवुड तक जबरदस्त पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस भी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. हिना खान के जन्मदिन पर उनका ग्लैमरस फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. हिना खान ने फोटोशूट से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि इस बार शो में नैना सिंह (Naina Singh), जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और जान कुमार सानू बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें भी सामने आ रही हैं कि 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना खान, गौहर खान, मोनालिसा और शहनाज गिल करीब दो हफ्ते घर के अंदर रहेंगे और घर के सभी काम में हिस्सा भी लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं