बिग बॉस 14 (Bigg Boss) के घर से यूं तो सीनियर्स अब जा चुके हैं. लेकिन अभी भी उनके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिग बॉस हाउस में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स बतौर सीनियर्स, शो के फ्रेशर्स को आए दिन टास्क देते हुए और उन पर रौब जमाते हुए नजर आ रहे थे. शो में इन सीनियर्स को नाम दिया गया 'तूफानी सीनियर्स' जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauahar Khan) शामिल थे. अब हाल ही में शो के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Suno suno suno..????
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 23, 2020
Starting the day with a bunch of compliments from the man himself @sidharth_shukla
PS : Don't forget to put on your headphones!
Fri-nalllyyyyy!
.
.@ColorsTV @EndemolShineIND @VootSelect #GauaharKhan#TeamG #GauaharKhanInBB14 #WinnerIsBack #BiggBoss14 pic.twitter.com/zvVPfZdZ9l
इस वीडियो को गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया है. इस वीडियो को गौहर खान सिद्धार्थ की मसाज करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आराम से सोफे पर लेटे हुए हैं तो वहीं, गौहर उनको मसाज दे रही हैं. वहीं, वीडियो में सिद्धार्थ, गौहर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, "सुनो सुनो सुनो, दिन की शुरुआत तारीफों के साथ, खुद सिद्धार्थ शुक्ला की और से."
गौहर खान (Gauahar Khan) ने वीडियो को शेयर करते हुए आगे लिखा, "अपना हैडफोन" लगाना ना भूलें. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, गौहर और सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के बीच ग्रैंड प्रीमियर के दौरान ही थोड़ी अनबन हो गई थी, लेकिन घर के अंदर दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं