Bigg Boss 13: 'बिग बॉस (Bigg Boss)' अपने नए सीजन के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) इसी महीने 29 तारीख से शुरू होने वाला है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. हर प्रोमो की तरह बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का ये नया प्रोमो भी बिल्कुल अलग है. नये प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) शेफ बने हुए हैं. वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) कह रहे हैं कि इस बार केवल चार हफ्ते में ही फिनाले होगा. 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के नए प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो में इस बार कोई-ना-कोई खिचड़ी जरूर पकने वाली है.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) को लेकर कुछ ऐसा ही हिंट सलमान खान (Salman Khan) भी इस नए प्रोमो में दे रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान ये भी बता रहे हैं कि इस बार सभी सितारे उनके इशारों पर नाचने वाले हैं. शो के इस नए प्रोमो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) आ गया है परोसने मैड मनोरंजन.'
मलाइका अरोड़ा के इस अंदाज ने फैन्स को बनाया दीवाना, Photos हुईं वायरल
बता दें कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इस बार दर्शकों को केवल सेलिब्रिटीज को जानने का मौका मिलेगा, क्योंकि शो में इस बार कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने वाली है. वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan), चंकी पांडे, राजपाल यादव (Rajpal Yadav), वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, दयानंद शेट्टी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं