Bigg Boss 13: 'बिग बॉस (Bigg Boss)' अपने नए सीजन के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) इसी महीने 29 तारीख से शुरू होने वाला है. इस लिहाज से शो को शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लेकिन 'बिग बॉस (Bigg Boss)' के प्रीमियर से पहले इससे जुड़ी धमाकेदार खबरें ही लोगों का खूब ध्यान आकर्षित करती हैं. हाल ही में 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को लेकर ऐसी ही बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इस बार 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) सलमान खान (Salman Khan) के इशारों पर नाचने वाला है, क्योंकि इस बार शो के होस्ट को दमदार सुपरपावर मिली है, जिसका इस्तेमाल करते हुए वह 'बिग बॉस 13' को अपने इशारों पर चला सकते हैं.
वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र को बताया क्रश, Sunny Deol का यूं आया रिएक्शन- देखें Video
मिड डे की खबर के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट्स को खुद बाहर निकाल सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद शो से जुड़े सूत्रों ने दी है. सूत्रों के मुताबिक "शो के पहले हफ्ते में जो भी सदस्य घर में खराब प्रदर्शन करेगा, उसे सलमान खान 'बिग बॉस 13' से बाहर निकाल सकते हैं. इसके अलावा वह शो दूसरे हफ्ते में खुद सदस्यों को बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट भी कर सकते हैं." 'बिग बॉस' की पूरी सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सलमान खान को यह सुपरपावर मिली है.
WWE Raw में 'स्टोन कोल्ड' की धमाकेदार एंट्री, पहलवान को पहले पिलाई बीयर और फिर यूं किया चित
बता दें कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इस बार दर्शकों को केवल सेलिब्रिटीज को जानने का मौका मिलेगा, क्योंकि शो में इस बार कॉमनर्स की एंट्री नहीं होने वाली है. वहीं कंटेस्टेंट्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 'बिग बॉस 13' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, दयानंद शेट्टी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कलाकार नज आ सकते हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं