
Bigg Boss 12: गुस्से में आए श्रीसंत, जोड़ियों ने कुछ यूं किया टॉर्चर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करणवीर-श्रीसंत हुए परेशान
जोड़ियां बजा रही सिंग की बैंड
टॉर्चर चेयर पर होगा बवाल
दोस्तों को एयरपोर्ट छोड़ने आई बाहुबली की एक्ट्रेस, बेकाबू होकर करने लगी डांस- देखें Video
क्राउन पर नेहा, करणवीर, दीपिका, श्रृष्टि जाकर बैठती हैं, जिसमें जोड़ियां की टीम घर का कूड़ा, आटा, पानी, नींबू आदि डालकर उन्हें वहां से उठने के लिए मजबूर करना होगा. इसी दौरान क्रिकेटर श्रीसंत काफी गुस्से में नजर आते हैं और भड़क उठते हैं. सिंगल की टीम भी टॉर्चर चेयर पर तब तक नहीं उठती, जब तक उन्हें उम्मीद से अधिक टॉर्चर नहीं कर दिया जाता. सिंगल में करणवीर बोहरा टॉर्चर चेयर पर बैठते हैं तो उनके साथ जोड़ियां इतने पीछे पड़ जाते हैं की बेहोशी की हालत में कुर्सी से गिर पड़ते हैं.
The jodis will not leave any stone unturned in this week's luxury budget task! How will the singles react to it? Find out tonight at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/ydASY926jN
— COLORS (@ColorsTV) September 25, 2018
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सवाल-जवाब में उलझ गए जेठालाल, कुछ यूं मनाया जा रहा गणेशोत्सव
बिग बॉस के घर में यह दूसरा लग्जरी टास्क है. इससे पहले हुए टास्क में सदस्यों की गलतियों की वजह से बिग बॉस ने रद्द कर दिया था. जिसकी वजह से इस बार सभी सदस्य टास्क में काफी एग्रेसिव दिख रहे हैं. दर्शकों के लिए यह चाहे जितना इंटरटेनिंग हो, लेकिन घर में इस टास्क के बाद भूचाल मचने वाला है. जोड़ियों और सिंगल के बीच काफी दरार भी आ सकते हैं. देखना होगा कि इस लग्जरी टास्क के बाद घर का माहौल कितना बदलता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं