
बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा (Anup Jalota)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में हुआ कैप्टनसी टास्क
कुछ यूं पूछे गए अटपटे सवाल
चकरा गए दीपक ठाकुर और केवी
सपना चौधरी पहली बार जब बैठीं बिजनेस क्लास में, एयरहोस्टेस ने कह दिया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश..
बिग बॉस में लिविंग एरिया रखे टीवी स्क्रीन के सामने समय-समय पर कुछ सवाल आते रहेंगे, जिसमें उन्हें सही अनुमान लगाना होगा कि वह प्रश्न किससे जुड़ा है. जो भी कप्तानी का दावेदार ज्यादा सही जवाब बताने में सफल होता है, उसे अगले हफ्ते के लिए कप्तानी सौंप दी जाएगी. फिलहाल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो रिलीलज किया गया, जिसमें सबसे पहले यह सवाल आया कि 'कॉलेज में, एक वक्त पर मेरे दो लोगों के साथ गहरे संबंध थे.' इस पर करणवीर बोहरा काफी कन्फ्यूज दिखाई दिये, वहीं, जब एक और सवाल आया कि 'मैंने अनजाने में अपने कलीग की गर्लफ्रेंड को डेट किया, जिसके कारण हम दोनों कलीग के बीच दरार आ गई.'
#BiggBoss12 ke ghar mein hoga aaj gharwalon ke sansani secrets ka khulaasa! Don't forget to watch #BB12 tonight at 9 PM for your dose of entertainment. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/fDNa905ejR
— COLORS (@ColorsTV) October 18, 2018
जाह्नवी-खुशी ने देखी भाई अर्जुन कपूर की 'नमस्ते इंग्लैंड', अंशुला बोलीं- इससे ज्यादा पास क्या आएं....
दीपक ठाकुर इस सवाल को लेकर काफी हैरानी में पड़ गए. वह हर किसी से पूछने लगे और शक करने लगे. दीपक ठाकुर ने जब इस सवाल को लेकर अनूप जलोटा से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे याद नहीं रहता'. हालांकि यह तो अभी ट्रेलर है, देखना है कि आज के एपिसोड में और क्या इंटरेस्टिंग होने वाला है. बता दें, बिग बॉस के सोशल मीडिया पर बने फैन पेज के मुताबिक दीपक ठाकुर ही कप्तान बनने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं