विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने पूछा- क्या कलीग के गर्लफ्रेंड से डेट किया, अनूप जलोटा बोले, 'मुझे याद नहीं रहता'.. Video वायरल

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में घोड़ा गाड़ी लग्जरी टास्क के दौरान कुछ ऐसी घटना हो गई कि पूरा घर श्रीसंत के ऊपर भड़क उठा.

Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने पूछा- क्या कलीग के गर्लफ्रेंड से डेट किया, अनूप जलोटा बोले, 'मुझे याद नहीं रहता'.. Video वायरल
बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा (Anup Jalota)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस में हुआ कैप्टनसी टास्क
कुछ यूं पूछे गए अटपटे सवाल
चकरा गए दीपक ठाकुर और केवी
नई दिल्ली: बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में घोड़ा गाड़ी लग्जरी टास्क के दौरान कुछ ऐसी घटना हो गई कि पूरा घर श्रीसंत के ऊपर भड़क उठा. प्वाइंट टेबल पर दीपक ठाकुर के नाम पर श्रीसंत ने थूक कर नाम मिटाने की कोशिश की, जिसकी वजह से हर कोई उनकी इस हरकत से भड़क उठा. सुरभी राणा ने जहां उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई तो दीपक ठाकुर रोने लगे. वहीं श्रीसंत अपने इस गंदी हरकत से कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं की. फिलहाल इस टास्क के बाद अब कैप्टनसी टास्क की बारी आने वाली है. इस टास्क में बिग बॉस ने कुछ अलग तरह का खेल खेला. बिग बॉस ने कप्तानी के दो दावेदार दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा के सामने नया चैलेंज रखा. दोनों प्रतिद्वंदी के बीच आज के एपिसोड में दिमागी खेल खेला जाएगा.

सपना चौधरी पहली बार जब बैठीं बिजनेस क्लास में, एयरहोस्टेस ने कह दिया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश..

बिग बॉस में लिविंग एरिया रखे टीवी स्क्रीन के सामने समय-समय पर कुछ सवाल आते रहेंगे, जिसमें उन्हें सही अनुमान लगाना होगा कि वह प्रश्न किससे जुड़ा है. जो भी कप्तानी का दावेदार ज्यादा सही जवाब बताने में सफल होता है, उसे अगले हफ्ते के लिए कप्तानी सौंप दी जाएगी. फिलहाल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो रिलीलज किया गया, जिसमें सबसे पहले यह सवाल आया कि 'कॉलेज में, एक वक्त पर मेरे दो लोगों के साथ गहरे संबंध थे.' इस पर करणवीर बोहरा काफी कन्फ्यूज दिखाई दिये, वहीं, जब एक और सवाल आया कि 'मैंने अनजाने में अपने कलीग की गर्लफ्रेंड को डेट किया, जिसके कारण हम दोनों कलीग के बीच दरार आ गई.' 

 
जाह्नवी-खुशी ने देखी भाई अर्जुन कपूर की 'नमस्ते इंग्लैंड', अंशुला बोलीं- इससे ज्यादा पास क्या आएं....

दीपक ठाकुर इस सवाल को लेकर काफी हैरानी में पड़ गए. वह हर किसी से पूछने लगे और शक करने लगे. दीपक ठाकुर ने जब इस सवाल को लेकर अनूप जलोटा से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे याद नहीं रहता'. हालांकि यह तो अभी ट्रेलर है, देखना है कि आज के एपिसोड में और क्या इंटरेस्टिंग होने वाला है. बता दें, बिग बॉस के सोशल मीडिया पर बने फैन पेज के मुताबिक दीपक ठाकुर ही कप्तान बनने वाले हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: