विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

Bigg Boss 11: सलमान खान बोले- दुनिया के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं कि मैंने ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल किया

सलमान खान ने शनिवार को शो शुरू होते ही कहा कि पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं दुनिया के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया.

Bigg Boss 11: सलमान खान बोले- दुनिया के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं कि मैंने ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल किया
नई दिल्‍ली: बिग बॉस 11 में सलमान खान ने वीकेंड का वार में जुबैर खान का नाम लिए बगैर उन्हें करारा जवाब दिया है. उन्होंने जुबैर से जुड़ी कंट्रोवर्सी को निबटाने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए. सलमान खान ने शनिवार को शो शुरू होते ही कहा कि पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं दुनिया के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं और वे जिसका साथ देते हैं तो पूरी तरह देते हैं.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 11 Day 12: हिना को काल-कोठरी में बंद करना चाहते हैं कैप्टन

हालांकि सलमान खान का इशारा समझ आ रहा था क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते जुबैर खान के औरतों के साथ बेहूदा भाषा का इस्तेमाल करने पर उसे कहा था कि अगर तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं. जुबैर ने इस बात पर बवाल खड़ा कर दिया था. जुबैर ने नींद की गोलियां खा ली थीं और उसके बाद एविक्शन में वे घर से बाहर भी हो गए थे.

इसके बाद उन्होंने सलमान खान के खिलाफ धमकाने की शिकायत भी दर्ज करा रखी है. सलमान खान ने हालांकि डायरेक्टली कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने घुमा-फिराकर जुबैर के मामले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे दिल से माफी मांगते हैं. चलिए सलमान खान ने घुमा के ही सही, बात को निबटा दिया.

VIDEO: बिग बॉस के प्रतिभागी बदतमीजी या हिंसा न करें- सलमान खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: