भारती सिंह समय-समय पर बेटे लक्ष्य की फोटो शेयर की हैं. लक्ष्य का क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन भारती सिंह ने लक्ष्य की जिस फोटो को शेयर किया है, उसे लेकर वह फैन्स के निशाने पर आ गई हैं. भारती सिंह ने लेटेस्ट फोटो में लक्ष्य का फोटोशूट अरब के शेख वाली ड्रेस में कराया है. जिसमें लक्ष्य बहुत ही क्यूट लग रहा है. लेकिन इस फोटोशूट में लक्ष्य के आगे हुक्का भी रखा गया है और यही बात फैन्स का नागवार गुजरी और उन्होंने मशहूर कॉमेडियन को निशाने पर ले लिया.
भारती सिंह ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्पी संडे, लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया.' इस फोटो को कई सेलेब्स ने बहुत ही क्यूट भी बताया था और लक्ष्य की क्यूटनेस की जमकर तारीफ भी की थी. लेकिन कुछ फैन्स को लक्ष्य के पास हुक्का रखा हुआ पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए भारती सिंह पर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा भी निकाला.
भारती सिंह के बेटे लक्ष्य की इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अभी से बिगाड़ रहे हो बच्चे को.' वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'बाकी सब तो ठीक है, यह हुक्का किस खुशी में रखा है भाई.' इससे पहले भारती सिंह ने लक्ष्य की एक फोटो हैरी पॉटर अंदाज में भी शेयर की थी, और इसमें वह भी काफी क्यूट लग रहा था. भारती और हर्ष लक्ष्य को प्यार से गोला बुलाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं