भारती सिंह के बेटे का हुआ मुंडन
                                                                                                                            Instagram
                                                                                
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        
                                                                        
                                    
                                भारती सिंह के लाडले बेटे गोला यानी कि हर्ष सिंह लिंबाचिया की मुंडन की रस्म हो गई है. भारती ने 26 मई को इसकी एक वीडियो शेयर की. वीडियो में आप देखेंगे कि भारती की पूरी फैमिली साथ में थी. सब गोले को घेरे बैठे थे और बड़े ही प्यार से गोले के बाल उतारे जा रहे थे. कमाल की बात देखिए कि आमतौर पर बच्चे मुंडन में रोते दिखते हैं लेकिन गोला तो मजे से बैठा इंजॉय कर रहा था. लेकिन भारती इस मोमेंट पर रोती नजर आईं. ये बात भारती ने खुद अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखी. भारती के इस वीडियो पर लोग उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने लिखा कि गोला पहला बच्चा है जो मुंडन के समय हंस रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं