
BhabiJi Ghar Par Hain में अनिता भाभी (सौम्या टंडन) और अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनीता भाभी ने खोली पोल
बताया आखिर कैसे शुरु हुआ था शो
अंगूरी भाभी का अहम किरदार
'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में हुई ड्रामेबाजी, गुस्से में सेट छोड़कर चली गईं हुमा कुरैशी
देखें एपिसोड-
इस शो के लगभग सभी किरदार बेहद ही मशहूर हैं. शो की सबसे खास बात यह है कि सभी कैरेक्टर अपने अलग-अलग अंदाज से डायलॉग डिलवरी करते हैं. सौम्या ने इस टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाया था.
उन्होंने कहा, "अनीता का किरदार ससुराल या अभिमानी पति से दबा हुआ नहीं है बल्कि एक बहुत अलग, खुश, स्वतंत्र और मजबूत महिला है. दर्शकों ने इससे पहले महिला का इतना मजबूत किरदार नहीं देखा था और उससे अच्छे से जुड़े." सौम्या ने कहा, "यह उन लागों को दिशा दिखाएगी जो यह समझते हैं कि रोने-धोने वाला किरदार अभी भी काम करता है."
देखें एपिसोड-
MTV Splitsvilla: शुरू हुआ इश्क और धोखे का खेल, चॉकलेट से लिपटे लड़कों को गर्ल्स ने यूं चुना पार्टनर
इस शो की सबसे मशहूर किरदार अंगूरी भाभी हैं, जिन्होंने अपने डॉयलाग से लोगों का अपना दिल जीता है. बता दें कि अंगूरी भाभी नाम से मशहूर हुईं शुभांगी अत्रे इंदौर की रहने वाली हैं. शुभांगी ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया था. उन्होंने एकता कपूर के 'कसौटी जिंदगी की' से करियर शुरू किया था.
इसमें शुभांगी ने पलछिन प्रेम बजाज का किरदार निभाया था. शुभांगी ने 'कस्तूरी' और 'चिड़िया घर' जैसे धारावाहिकों में कई किरदार निभा चुकी हैं. 'भाभीजी घर पर हैं!' में उनका चुलबुला रोल बहुत पसंद किया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं