टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने बालिका वधू सीरियल से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रांसफोर्मेशन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में अविका गौर का लुक और उनका अंदाज वाकई देखने लायक है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपना वजन कम किया. अविका गौर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे याद है वो रात जब मैं खुद को शीशे में देखकर टूट गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अविका गौर ने करीब 13 किलोग्राम वजन कम किया है.
अविका गौर (Avika Gor) ने येलो साड़ी में अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे अभी भी याद है वो रात, जब मैं अपने आप को शीशे में देखकर बिल्कुल टूट गई थी. मुझे वो चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी जो मैंने शीशे में देखी. बड़े हाथ, पैर और मेरा पेट. मैंने काफी लापरवाही की थी. अगर यह किसी बीमारी जैसे थायरॉयड या पीसीओडी की वजह से हता तो कोई बात नहीं थी. क्योंकि यह चीज मेरे कंट्रोल से बाहर होती. लेकिन यह सब मेरी वजह से हुआ, क्योंकि मैं कुछ भी खा पी रही थी और बिल्कुल भी वर्काउट नहीं कर रही थी. हमारी बॉडी अच्छा ट्रीटमेंट चाहती है, लेकिन मैंने इसकी बिल्कुल भी कद्र नहीं की."
अविका गौर (Avika Gor) ने आगे लिखा, "अंत में मैं जिस तरह दिखती थी, उसे नापसंद करने लगी. मैं डांस करना भी एंजॉय नहीं कर पाती थीं. मैं अपने आपको ही जज करने में बहुत व्यस्त हो गई और बुरा महसूस करने लगी. मैं बाहरी लोगों को खुद को बुरा महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यह सभी चीजें दिमाग में हमेशा दौड़ती रहती थीं और मुझे इरीटेट महसूस कराती थीं. लेकिन एक दिन मैंने सोचा कि बस बहुत हो गया. मैंने इसके बाद सही चीजों पर ध्यान देना शुरू कर दिया, जिसपर मुझे गर्व भी होना चाहिए. मैंने अच्छा खाना और वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं रुकी नहीं और लोगों ने भी मुझे खूब गाइड किया."
अविका गौर (Avika Gor) ने आगे बताया, "लंबी कहानी को छोटे में बताती हूं कि मैंने अपने आपको सुबह आइने में देखा और मुझे बिल्कुल भी बुरा महसूस नहीं हुआ. मैं मुस्कुराई और मैंने अपने आपसे कहा कि मैं सुंदर हूं. हमें वो चीजें जरूर करनी चाहिए, जो हमारे नियंत्रण में है. आज मैं अपनी त्वचा में काफी अच्छा महसूस कर रही हूं और आशा करती हूं कि आप लोग भी अच्छा महसूस कर रहे होंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं