विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया 'द कपिल शर्मा शो' की पार्टी का Video, बोलीं- अगली बार हम मास्क पहने रहेंगे...

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने एक पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जो द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में आयोजित की गई थी. इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), चंदन प्रभाकर दोनों ही मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं.

अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया 'द कपिल शर्मा शो' की पार्टी का Video, बोलीं- अगली बार हम मास्क पहने रहेंगे...
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने शेयर किया 'द कपिल शर्मा शो' की पार्टी का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की अहम सदस्य अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी इन दिनों सेल्फ क्वारंटीन में हैं. लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, साथ ही हमेशा अपनी फोटो और वीडियो भी साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जो 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में आयोजित की गई थी. इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), चंदन प्रभाकर दोनों ही मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि अगली बार जब भी हम पार्टी करेंगे तो हमें मास्क पहने रहना पड़ेगा. 

#throwback Here we're celebrating 100 episodes of #TKSS Bindaas. Hugging each other. Dancing. When we celebrate our next 100th episode we will probably be wearing Well. I'll settle for that. The world needs to celebrate soon. Even if with masks on. I'm enjoying my time at home. No complaints there. But people need to work to feel normal again. Many are depressed sitting at home for so long. Let's hope it's back to normalcy sooner than later... BUT OF COURSE KEEPING SAFETY OF ALL WORKERS AND CREW FOREMOST IN OUR PRIORITIES. @banijayasia @sonytvofficial @kapilsharma @chandanprabhakar @bharat_shutterlust @bharti.laughterqueen @kikusharda @rishinegi24 @deepakdhar @guunjanvm @chinki.minkii #lockdown2020 #letsshoot #letsgetbacktowork

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से जुड़ा हर सदस्य पार्टी का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है. वहीं, कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर भी पार्टी में जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'यहां हम द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में बिंदास सेलिब्रेशन कर रहे हैं. डांस कर रहे हैं. जब हम अगली बार 100th एपिसोड की पार्टी करेंगे तो हम मास्क पहने होंगे. विश्व को जल्द से जल्द जश्न मनाने की जरूरत है, यहां तक कि मास्क लगाकर भी. मैं घर पर अपने समय का लुत्फ उठा रही हूं, कोई शिकायत नहीं है. लेकिन लोगों को नॉर्मल महसूस करने के लिए काम करना पड़ेगा.'

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, "लंबे समय से काफी लोग घर पर डिप्रेस्ड बैठे हैं. चलो चीजों के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करते हैं. लेकिन जाहिर तौर पर सभी मजदूरों और क्रू की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है." अर्चना पूरन सिंह के इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के कारण द कपिल शर्मा शो के पिछले एपिसोड टीवी पर इन दिनों टेलीकास्ट किये जा रहे हैं. वरना द कपिल शर्मा शो अपने कंटेंट और किरदारों के कारण टीआरपी की रेस में हमेशा आगे रहता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com