विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2019

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर अचानक चली गई लाइट, तो दर्शकों ने कपिल के साथ किया ऐसा ...देखें Video

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के सेट पर चली गई लाइट तो दर्शकों ने मचा दिया हंगामा, देखें वीडियो.

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर अचानक चली गई लाइट, तो दर्शकों ने कपिल के साथ किया ऐसा ...देखें Video
कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का पर्दे के पीछे का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अकसर कई ऐसे मौके आते हैं, जब कॉमेडी किंग अपने ही जाल में फंस जाते हैं. इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर गायक पद्म श्री उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली आए. शो पर खूब हंसी और ठहाके लग रहे थे. लेकिन कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर हंगामा तब मच गया, जब अचानक लाइट चली गई. लाइट के जाते ही वहां मौजूद ऑडियंस कपिल शर्मा से तरह-तरह की मांग करने लगी. अब शो के दौरान का यह वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस से निकलते ही Youtube मचाया धमाल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video


पर्दे के पीछे के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्शक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और 'सपना' बने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से एक के बाद एक फरमाइश कर रहे हैं, हालांकि, दर्शकों की इन फरमाइशों का कपिल अपने स्टाइल में मजाक उड़ा रहे हैं. इसी बीच में कपिल शर्मा वहां मौजूद दर्शकों को ब्रेक डांस भी करके दिखाते हैं. हालांकि दर्शक इससे संतुष्ट नहीं होते और वह गाना गाने की मांग करते हैं.

'रिंकू भाभी' ने फिर की अपने पति की शिकायत, बोलीं- 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते', बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया Video


वहां बैठा एक दर्शक कहता है कि कपिल (Kapil Sharma) गाएगा और सपना नाचेगी, जिस पर कपिल उन्हें ताना मारते हुए कहते हैं, 'हां हां बादशाह अकबर.' उनके इस ताने के बाद वहां मौजूद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या होता है जब लाइट चली जाती है.' अर्चना पूरन सिंह के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com