बिग बॉस सीजन 17 दिनों दिन धमाकेदार और रोमांचक होता जा रहा है. इस बार घरवाले कई वजहों से गुस्से में आकर कमेंट्स कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल यूके राउडर के नाम से मशहूर कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल का हुआ, जो बार बार आलोचनाओं का शिकार होकर सलमान खान के खिलाफ ही कमेंट कर बैठे. हर बार वीकेंड के वार में अनुराग डोभाल की क्लास लग जाती है. कभी उन पर बिग बॉस को बायस्ड कहने तो कभी चुगली करने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में जब होस्ट सलमान खान ने अनुराग डोभाल की ब्रोसेना पर लेकर कमेंट किया तो अनुराग डोभाल बौखला उठे और उन्होंने सीधी सलमान खान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
Anurag Dobhal again called out Salman Khan for not letting him speak in Weekend ka Vaar and degrading his fanbase. #BiggBoss17 pic.twitter.com/JkAkoORlmu
— #BiggBoss_Tak???? (@BiggBoss_Tak) November 26, 2023
भाईजान पर फूट पड़े अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल फेमस यूट्यूबर हैं, जब घर में उनके सपोर्टर को लेकर बातचीत हुई तो ब्रोसेना शब्द पर काफी बवाल मचा. वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी अनुराग डोभाल की क्लास लगाते हुए ब्रोसेना को लेकर कमेंट किया जो अनुराग डोभाल को बिलकुल पसंद नहीं आया. लाइव फीड में अनुराग डोभाल ने अपना सारा गुस्सा सलमान खान पर निकालते हुए कहा कि सलमान ने क्लीयरली कह दिया है कि वो मुझसे बात नहीं करना चाहते. अनुराग ने कहा, 'आप मेरे ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं ब्रो. मैं शो का हिस्सा हूं और मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया था. मैंने बिना ऑडिशन किए एंट्री की है. इज्जत से आए थे, इज्जत से जाएंगे. मैंने जो काम बाहर किए हैं, वो भी अपने लिए ही किए हैं'.
पहले ही दे देनी चाहिए विनर की ट्रॉफी
अनुराग डोभाल ने कहा कि घर में लोग कहते हैं कि एक बार भाई को सॉरी बोल दो, इससे वो आपसे बात करेंगे. 'मैं इस शो का हिस्सा हूं, मैं उनसे ऐसा क्यों बोलूंगा, मुझे ये ठीक नहीं लगता,आपको जैसा ठीक लगता है वैसा करो'. उन्होंने कंटेस्टेंट को लेकर भी सलमान खान के रवैये पर ऐतराज जताया. अनुराग ने कहा कि सलमान खान को अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय को विनर की ट्रॉफी दे देनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं