विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2024

अनुपमा के सेट पर हादसा, करंट लगने से एक की मौत

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर एक हादसे की खबर ने सबको हैरान कर दिया. अभी तक टीम ने मृतक का नाम नहीं बताया है.

अनुपमा के सेट पर हादसा, करंट लगने से एक की मौत
अनुपमा के सेट पर हादसा!
Social Media
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. यह शो हमेशा से ही टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहा है. शो की स्टोरीलाइन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह शो शुरू से ही टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. लेकिन इस हफ्ते यह दूसरी पोजीशन पर खिसक गया. हालांकि अब यह शो कई विवादित चीजों को लेकर चर्चा में है. हमने देखा कि कितने पॉपुलर स्टार्स ने शो छोड़ दिया. कहा जाता है कि वे अपने किरदारों से खुश नहीं थे और रुपाली से उनकी अनबन थी. इन मुद्दों को लेकर कई कहानियां सामने आ रही हैं.

अनुपमा के सेट पर बड़ा हादसा
अब शो के सेट पर एक और बड़ी बात हुई है. शो के सेट पर हुए एक बड़े हादसे को लेकर यह शो चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर एक क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहा था और उसने गलती से बिजली के तारों को छू लिया. FWICE इस मामले की जांच कर रहा है. इस बारे में दैनिक भास्कर ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी से बात की.

उन्होंने बताया कि गुरुवार (14 नवंबर) रात अनुपमा के सेट पर शॉर्ट सर्किट की वजह से एक लाइटमैन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उस व्यक्ति का नाम जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रोडक्शन टीम मृतक का नाम छिपा रही है.

उन्होंने कहा, "प्रोडक्शन टीम यह क्यों छिपाना चाहती है इसकी जांच की जा रही है. अगर लापरवाही हुई है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." राजन शाही के डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन ने इस मामले में अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com