विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

अनुपमा के मेकर्स ने सुन ली फैंस की बात, बिगड़ैल बेटी छोटी अनु को सबक सिखाती दिखी मां, फैंस बोले- अब आया ना मजा

Anupama 24th February Episode: अनुपमा के 24 फरवरी के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा बेटी छोटी अनु यानी आध्या को सबक सिखाती हुई दिखेगी.

अनुपमा के मेकर्स ने सुन ली फैंस की बात, बिगड़ैल बेटी छोटी अनु को सबक सिखाती दिखी मां, फैंस बोले- अब आया ना मजा
Anupama Update: अनुपमा सीरियल में आएगा 24 फरवरी को मजेदार ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Anupama Upcoming Episode Update: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशू पांडे स्टारर अनुपमा सीरियल में दो कहानी देखने को मिल रही है. जहां वनराज अपनी बहू डिंपी के कारण परेशान दिख रहा है तो अनुपमा की नाम में दम करती हुई छोटी अनु यानी आध्या नजर आ रही है. वहीं इस कड़ी में अब तोषू भी जुड़ता हुआ दिख रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड ने फैंस को खुश कर दिया है क्योंकि कहानी में अब अनुपमा का जबरदस्त रुप देखने को मिल रहा है. वहीं फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि अब मजा आने वाला है. 

24 फरवरी के अनुपमा के एपिसोड में अनुपमा छोटी अनु की जान बचाएगी, जिसके बाद वह उसे रेस्टोरेंट में ले जाएगी. जहां यशदीप और अन्य लोग उसका ख्याल रखेंगे. वहीं अनुपमा प्यार जताने की कोशिश करेगी. लेकिन छोटी अनु मां से बद्तमीजी करती हुई दिखाई देगी, जिसके चलते अनुपमा का पारा बढ़ जाएगी. 

इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें यशदीप अनुपमा से कहता है कि उसने सुना हैं, डांसर्स अपने दर्द को भुलाने के लिए डांस करते हैं. इस पर अनुपमा कहती है कि वह दोबारा डांस करेगी. वहीं बाद में तोषू अनुपमा और यशदीप से बद्तमीजी करता हुआ दिखता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com