विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

अनुपमा पर एक और नई मुसीबत, बेटे-बहू के बाद बेटी पाखी ने भी लगाया इल्जाम, फैंस बोले- इस जन्म में तो....

सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें पति अधिक के हाथों पाखी घरेलू हिंसा का शिकार होती दिख रही है. जबकि अनुपमा उसे समझाती नजर आती है.

अनुपमा पर एक और नई मुसीबत, बेटे-बहू के बाद बेटी पाखी ने भी लगाया इल्जाम, फैंस बोले- इस जन्म में तो....
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो देख फैंस को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

सीरियल अनुपमा में अमेरिका ना जाने के बाद से अनुपमा की जिंदगी में ग्रहण लग गया है. जहां गुरुमां एक के बाद एक चाल चलकर शाह फैमिली को तबाह करने में जुटी हुई है तो वहीं कपाड़िया फैमिली में रोमिल के आने से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन अनुपमा की मुसीबतें यहां खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि बेटे समर और बहू डिंपी के बाद बेटी पाखी भी अनुपमा को खरीखोटी सुनाती हुई दिखने वाली है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड और भी दिलचस्प हो जाएगा. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अधिक गुस्से में पाखी के साथ बदसुलूकी करता है और उसे मारता है. चांटा लगते ही पाखी का मंगलसूत्र टूट जाता है और वह उसे ठीक करने की कोशिश करती है.  अनुज और अनुपमा ये सब देख लेते हैं और अधिक बरसते हैं. जबकि अनुपमा पाखी को तलाक देने के लिए कहती है. लेकिन पाखी मां की नहीं सुनती और कहती है कि वो भी अपनी जिम्मेदारियों को कभी पूरा नहीं कर सकी. इतना ही नहीं वह आरोप लगाती है कि अनुपमा एक अच्छा मां और पत्नी नहीं है. 

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस जन्म में अनुपमा खुश नहीं होगी. दूसरे ने लिखा, अच्छा टॉपिक है. अब देखना है कि अनुपमा इसे टॉपिक को कैसे सुलझाती है. वहीं कई लोगों ने घरेलू हिंसा के टॉपिक को ऐसे बढ़ावा देने पर नाराजगी जाहिर की है.  

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anupama, Anupama Update, Anupama  news, Anupama Serial Update, Anupama Episode, Shah Family In Anupama, Rupali Ganguly, Tv News, Tv News In Hindi, Tv Serial Update, Shah Family, Dimpy, Samar, अनुपमा, अनुपमा सीरियल, अनुपमा नया प्रोमो, Anupama New Promo 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com