बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इस सप्ताह घरवालों के फैमिली मेंबर्स आने वाले हैं और पहले दो परिवार के सदस्य जो शो की शोभा बढ़ाएंगे, वे हैं अंकिता लोखंडे की मां वंदना पांडिस लोखंडे और विक्की जैन की मां रंजना जैन. विक्की की मां विक्की के प्रति अंकिता के बिहेवियर को लेकर भिड़ती दिखेंगी. वहीं अंकिता, विक्की की मां को जवाब देती और फिर इमोशनल होती भी नजर आएंगी. क्या कुछ देखने को मिलेगा फैमिली एपिसोड में चलिए आपको बताते हैं.
सास ने अंकिता से कह दी बड़ी बात
प्रोमो में विक्की की मां उस घटना के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, जब अंकिता ने विक्की को लात मारी थी. रंजना जैन और अंकिता लोखंडे बैठकर अकेले में बात करती नजर आती हैं. इस दौरान अंकिता की सास रंजना उनसे कहती हैं, ‘जिस दिन तुमने लात मारी थी ना. पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया था और पूछा था कि क्या आप अपने पति को ऐसी ही लात मारती थीं?'. यह खुलासा अंकिता को दुख पहुंचाता है, क्योंकि उसने हाल ही में अपने पिता को खोया है.
Tomorrow's Episode Promo: Vicky Bhaiya nominated Mannara; Mannara hui aag babula
— #BiggBoss_Tak???? (@BiggBoss_Tak) January 8, 2024
And Ankita's mother and Vicky's mother enter the house.pic.twitter.com/MaJIo6ZNF2
सास पर बरसीं अंकिता
अंकिता अपनी सास के आगे फूट पड़ती हैं और अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहती हैं, ‘मम्मी को फोन करना क्या जरूरी था. मेरी मां अकेली है वहां. मेरे पापा की मौत हुई है मम्मा, आप मेरे मम्मी पापा को मत घसीटो प्लीज.' वहीं अंकिता की मां विक्की और अपनी बेटी से बैठकर बातचीत करती और दोनों को ये समझाती नजर आती हैं कि दोनों बाहर बहुत अधिक झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अंकिता की मां उन्हें आपसी रिश्ते में सुधार करने की सलाह देती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं