एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने पिछले साल ही अनीता भाबी के रूप में लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं' में एंट्री की थी. उन्होंने शो में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था. उन्हें इस शो में काफी पसंद किया जा रहा था. वहीं अब खबरें सामने आई हैं कि नेहा भाबीजी घर पर हैं छोड़ने जा रही हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भाबीजी घर पर हैं' के मेकर्स एक नई अनीता भाबीजी तलाश कर रहे हैं. वह पिछले साल अगस्त में शो में शामिल हुई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अनीता भाबी के रोल कि लिए ऑडिशन चल रहा है और कई नामों पर चर्चा है.
वहीं इंडियाटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'पिया अलबेला' फेम शीन दास ‘भाबी जी घर पर हैं' में अनीता का रोल प्ले कर सकती हैं. शीन भी टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसस में से एक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं