
स्टार प्लस का मशहूर डांस रियलिटी शो डांस+5 (Dance+5) दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका है और अपने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों द्वारा धमाकेदार प्रदर्शनों के साथ मनोरंजन की दुनिया में अलग मुकाम बना रहा है. इस सप्ताह का शो दर्शकों के लिए बेहद यादगार रहने वाला है. दरअसल, पहली बार हैंडसम सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने ऑनस्क्रीन भाई जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ छोटा पर्दा साझा करते नजर आएंगे. डांस+5 (Dance+5) के मंच पर ये दोनों सुपरस्टार अपनी लंबी यात्रा के बारे में बताकर डांसर्स को प्रोत्साहित करेंगे.
बिग बॉस के घर में फिर होने जा रही है वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानें कौन हैं ये कंटेस्टेंट्स

इस एपिसोड के दौरान दर्शकों को खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. एपीसोड के दौरान जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अचानक अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पीठ थपथपाते हुए कहते नज़र आएंगे कि मेरी वो चीज़ वापस करो जो आपने मुझसे 20 साल पहले चुराई थी. इस बात को सुनकर वहां मौजूद हर कोई अवाक हो गया और सोचने पर मजबूर हो गया कि ऐसा क्या था जो अनिल कपूर ने चुराया.

लोगों की उलझन को सुलझाते हुए अनिल कपूर ने बताया, "जैसा कि आप जानते हैं कि मेरा भाई जैकी लाखों लोगों जिनमें से एक मैं भी हूं, के लिए एक स्टाइल आइकन है." अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कहा कि जब मैं 'विरासत' फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मैंने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की खाकी पैंट देखी, जो कि उस समय काफी ट्रेंड में थी. मुझे वो पैंट बहुत पसंद आई, तो एक दिन मैं जैकी के पास गया और वो खाकी पैंट ले ली, जिसे मैंने आज तक वापिस नहीं किया.
स्टेज पर हुई रानू मंडल से गाना गाने की मांग, तो इंटरनेट सेंसेशन बोलीं- OMG, मैं भूल गई...देखें Video
बहरहाल, हम ये नहीं जानते थे कि अनिल कपूर सिर्फ लोगों की अटेंशन ही नहीं चुराते बल्कि वे पैंट भी चुराते हैं. इसके अलावा भी ये एपीसोड कई तरह से दर्शकों का मनोरंजन करेगा क्योंकि इस सप्ताह जनम ग्रुप 'प्यार से जाना कैसा है' और 'भीम ए वतन तेरे लिए' पर दर्शकों को अवाक कर देने वाली परफॉर्मेंस देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं