टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें एक इवेंट में डीप नेक ड्रेस पहने देखा गया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था. इस इवेंट में उनके हस्बैंड भी उनके साथ नजर आ रहे थे. अब अंकिता ने अपने हसबैंड विक्की जैन के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों ही बहुत रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है.
ग्लैमरस अंकिता और विक्की की जोड़ी
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता लोखंडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने हस्बैंड विक्की जैन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों काफी ग्लैमरस लग रहे हैं. पूरे वीडियो में कभी दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं. तो कभी विक्की उन्हें किस करते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर अंकिता ने लिखा कि 'प्यार कोई ऐसी चीज नहीं है, जो आप पाते हैं. ये कुछ ऐसा है जो आप को ढूंढता है'. विक्की और अंकिता के लुक की बात की जाए तो इस वीडियो में विक्की जैन जहां ब्लैक और व्हाइट सूट के साथ बो लगाए काफी हैंडसम लग रहे हैं. तो वहीं, अंकिता लोखंडे ग्रीन कलर की शिमर वाली डीप नेक ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट
अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने एकता कपूर के मशहूर शो पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे. इस दौरान दोनों का अफेयर भी चला था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. अंकिता ने पिछले साल ही विक्की जैन से शादी की है. दोनों ने बतौर कपल स्मार्ट जोड़ी में भी परफॉर्म किया था. कहा जा रहा है कि अंकिता लोखंडे जल्द ही पवित्र रिश्ता-2 में नजर आईं थीं.
VIDEO: पति सूरज नांबियार के साथ दिखी मौनी रॉय, ब्लैक ड्रेस में खूब जंची एक्ट्रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं