
Koffee With Karan 6: आमिर खान ने दिया शाहरुख-सलमान से जुड़ा जवाब
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण' में पहुंचे आमिर खान
शाहरुख-सलमान से जुड़े पेचीदा सवाल पर दिया शानदार जवाब
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को कर रहे प्रमोट
अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार लगाया फोन, तो सिर्फ एक ही बात दोहरा रहे थे आमिर खान
रैपिड फायर राउंड के दौरान जब मलाइका अरोड़ा ने पूछा कि शाहरुख और सलमान में से वह किसे नाव से बाहर फैंकेंगे तो जवाब में आमिर ने सलमान खान का नाम लिया. जवाब सुनने के बाद जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो आमिर ने बड़ी दिलेरी से कह दिया- "क्योंकि भाई कभी डूबेंगे नहीं..." आमिर के इस जवाब ने मलाइका और करण जौहर दोनों का दिल जीत लिया और इसी के साथ आमिर खान इस राउंड के विजेता घोषित किए गए.
सामने आया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड...
देखें, Video...
बता दें, आमिर खान तीसरी बार कॉफी काउच में बैठे. इससे पहले वह अपनी पत्नी किरण राव और 'दंगल' गर्ल्स फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ शो में आए थे. यह पहला मौका था जब करण ने रैपेड फायर राउंड जीता.
सारा अली खान से अनन्या-आलिया तक, शाहरुख खान की दीवाली पार्टी में स्टार डॉटर्स ने ढाया कहर
आमिर यहां अपनी दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (Thugs Of Hindostan)' को प्रमोट करने आए. यशराज बैनर की इस फिल्म में आमिर के साथ पहली बार बी-टाउन के शहंशाह अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. कैटरीना कैफ फिल्म में डांसर और फातिमा सना शेख योद्धा के किरदार में दिंखेंगी. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होनी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं