विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

माधुरी दीक्षित के चने के खेत में गाने पर नौ आंटियों ने मिलकर किया डांस, फैंस बोले- हुनरबाज मम्मियां...

मदर्स डे और माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के मौके पर डांस दीवाने के मंच पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है, जिसकी झलक प्रोमो में मिली है.

माधुरी दीक्षित के चने के खेत में गाने पर नौ आंटियों ने मिलकर किया डांस, फैंस बोले- हुनरबाज मम्मियां...
मदर्स डे के मौके पर माधुरी दीक्षित का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 57वां बर्थडे मनाने वाली हैं, जिस मौके पर उनके रियलिटी शो डांस दीवाने में उनके लिए स्पेशल एपिसोड देखने को मिलने वाला है. हाल ही में कुछ प्रोमो सामने आए थे, जिसमें उनके पति श्रीराम नेने और अंकिता लोखंडे की एंट्री होती दिख रही है. एक प्रोमो में जहां एक्ट्रेस को पति के साथ रोमांटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है तो दूसरी में अंकिता लोखंडे अंजाम फिल्म के कोल्हापुर से आई हूं गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें नौ माएं एक्ट्रेस को उनके अब तक फिल्मों में दिए किरदार को कॉपी करते हुए डांस परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर माधुरी दीक्षित के लिए स्टेज पर नौं माएं परफॉर्म करते हुए नजर आती हैं. इसके बाद भारती सिंह हंसी मजाक करती हुई नजर आती हैं. वहीं आगे माधुरी स्टेज पर आती हैं और फिर उन माओं के साथ चने के खेत में गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मदर्स डे और मा धुरी का बर्थडे मनाया गया डांस दीवाने के स्टेज पर पूरे उमंग के साथ. देखिए डांस दीवाने शनिवार रविवार रात साढ़े 9 बजे कलर्स पर. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, कोई भी बॉलीवुड में ऐसा नहीं हैं, जिनके इतने सारे आइकॉनिक लुक हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, माधुरी दीक्षित बेस्ट जज हैं शो की. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: