Sunway Chess Festival : स्पेन के सिटजेस शहर में आयोजित सनवे सिटजेस शतरंज टूर्नामेंट (Sunway Sitges International Chess Festival) में हिस्सा लेने गए भारत के कम से कम 6 शतरंज खिलाड़ियों (Indian Chess Players) के साथ लूट व चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं. इन घटनाओं में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) की कई कीमती वस्तुएं चोरी हुई हैं, जिनमें लैपटॉप (Laptop) , पासपोर्ट (Passport), कैश (Cash) समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपार्टमेंट में सेंध लगाकर की गई चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं के बारे में बताया है उनमें ग्रैंडमास्टर संकल्प गुप्ता (Grandmaster Sankalp Gupta), इंटरनेशनल मास्टर दुष्यंत शर्मा (International Master Dushyant Sharma), वूमेन ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री (Woman Grandmaster Srija Seshadri), वूमेन इंटरनेशनल मास्टर मौनिका अक्षय (Woman International Master Mounika Akshaya), वूमेन इंटरनेशनल मास्टर अर्पिता मुखर्जी (Woman International Master Arpita Mukherjee) और वूमेल फिडे मास्टर विश्वा शाह (Woman FIDE Master Vishwa Shah) हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 70 से अधिक भारतीय प्लेयर्स का दल हिस्सा लेने गया था.
कब और कैसे हुई घटनाएं?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पहली घटना 19 दिसंबर को उस कमरे में हुई जिसमें संकल्प गुप्ता और दुष्यंत शर्मा साथ रह रहे थे. इस वारदात के तीन दिन बाद, एक ही दिन में कुछ ही घंटों के अंतराल में दो अलग-अलग अपार्टमेंटों को निशाना बनाया गया, पहले मौनिका अक्षय सहित पांच खिलाड़ियों द्वारा शेयर किए गए अपार्टमेंट और उसके बाद उस अपार्टमेंट में जिसमें अर्पिता मुखर्जी और विश्वा शाह थीं.
ग्रैंडमास्टर संकल्प गुप्ता का कहना है कि “मैंने अपना लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर और एयरपॉड (Air Pod) खो दिया. मेरे रूममेट दुष्यंत का पासपोर्ट खो गया और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, वहीं अगले दिन उसे भारतीय वाणिज्य दूतावास जाना पड़ा ताकि वह संबंधित डॉक्यूमेंट बनवाकर भारत वापस लौट सके."
संकल्प का कहना है कि “यह बहुत ही अजीब था कि उन्होंने (चोरों ने) मेरा एयरपॉड ले लिया, लेकिन मेरे रूममेट का एयरपॉड छोड़ दिया. उन्होंने मेरे रूममेट का पासपोर्ट चुरा लिया, लेकिन मेरा पासपोर्ट वहीं छोड़ दिया. मैं अभी भी अपने एयरपॉड्स की लोकेशन ट्रैक कर सकता हूं, वे पिछले तीन दिनों से उसी स्थान पर हैं. मैं जानता हूं कि वे बार्सिलोना में कहां हैं, वे ला मीना में हैं. मैंने पुलिस को यह बताया और पूछा कि क्या मुझे सामान वापस लाने के लिए खुद जाना चाहिए. लेकिन पुलिस ने हमें बताया कि यह बार्सिलोना के सबसे खतरनाक इलाकों में से एक है और उन्होंने हमें वहां जाने से मना कर दिया.”
आयोजकों ने क्या कहा?
एक स्टेटमेंट के जरिए भले ही आयोजकों ने खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने इन घटनाओं से प्रभावित खिलाड़ियों पर दोष मढ़ने का परोक्ष प्रयास भी किया है. आयोजकों ने कहा है कि, "...यह अंदाजा लगाया गया है कि दरवाजे या खिड़कियां बंद करने में चूक होने की वजह से भी ये घटनाएं हो सकती हैं." बयान में यह भी कहा गया है कि आयोजकों ने पहली घटना के बाद उस क्षेत्र में गश्त करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को काम पर रखा था और जिस अपार्टमेंट में चोरी की तीसरी घटना हुई, वहां सीसीटीवी की निगरानी थी, सीसीटीवी में किसी को भी अपार्टमेंट में घुसते हुए नहीं पकड़ा गया.
सब कुछ ठीक से बंद करने के बाद भी हुई वारदात
मौनिका का कहना है कि “चूंकि संकल्प के साथ हुई घटना के बारे में हमने सुना था, इस वजह से हम पहले से ही काफी ज्यादा सतर्क थे. इसलिए जब हम टहलने गए तो यह पहले यह सुनिश्चित कर लिया था कि सभी दरवाजे और खिड़की ठीक से बंद हैं कि नहीं. इसके अलावा, एक व्यक्ति अपार्टमेंट में सो रहा था. अगर वह व्यक्ति वहां नहीं होता तो हम पांचों अपना सामान खो देते. जब हम वापस आये तो मेरा लैपटॉप व पर्स और मेरी रूममेट श्रीजा शेषाद्री का फोन गायब था. वहीं जब हम बालकनी में गए तो मेरा पर्स और पासपोर्ट वहां फेंका हुआ था. वे पैसे और चांदी के गहने ले गए, लेकिन किस्मत से मेरा पासपोर्ट वहीं रह गया.''
पुलिस ने क्या कहा?
मौनिका का कहना है कि "भले ही आयोजकों ने हमें शिकायत दर्ज करने में मदद की, लेकिन पुलिस ने हमारे मुंह पर कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होगा."
दो चोरी के बाद कैसे हुई तीसरी घटना?
संकल्प का कहना है कि पहली और दूसरी घटना के बाद हम सभी भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा अलर्ट थे. लेकिन उसके बावजूद भी तीसरी घटना हो गई. संकल्प ने कहा “अर्पिता और विश्वा के अपार्टमेंट में खिलाड़ी सुबह 3:00 बजे सोने चले गए. जब वे सुबह 6.30 बजे उठे, तो उनके मोबाइल फोन, जो उसी कमरे में और उनके बगल में रखे हुए थे वे गायब थे. इस घटना में चीजें बहुत खराब हो सकती थीं क्योंकि अपार्टमेंट में महिलाएं मौजूद थीं. वो सो रही थीं.''
खिलाड़ियों का कहना है कि लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में गश्त करने के लिए केवल एक सुरक्षा गार्ड था और वहां बहुत कम सीसीटीवी कैमरे मौजूद थे. मौनिका ने कहा “चूंकि ये अपार्टमेंट आयोजकों के ऑफिशियल थे, ऐसे में जब हमने आयोजकों से हमारी खोई हुई चीजों के लिए मुआवजा (Compensation) मांगा, तो उन्होंने हमारा मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे डिनर उपलब्ध कराकर इसकी भरपाई करेंगे.''
यह भी पढ़ें : फ्रांस में 4 दिन पहले रोका गया विमान आज सुबह मुंबई में हुआ लैंड, क्यों सिर्फ 276 यात्री ही लौटे वापस?