सवाई माधोपुर : 25 हजार का इनामी इंदौर से गिरफ्तार, दर्ज हैं 18 मुकदमे

आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली- मानटाउन सहित विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल उसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुये 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम सद्दाम बिहारी है. पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ़्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आरोपी सद्दाम बिहारी  हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पर 25 हजार रुपये इनाम रखे गए थे. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास ,फायरिंग , आगजनी, नकबजनी ,अपहरण ,रंगदारी , मारपीट करने, लोगो को डरा धमका कर पैसे वसूलने सहित अवैध हथियार खरीद फरोख्त के 18 मुकदमें दर्ज है.

आरोपी पर मारपीट एवं वसूली सहित अवैध हथियार खरीद फरोख्त के तीन अलग अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा है. एसपी ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार खरीद फरोख्त का बड़ा तस्कर है, व्यापक पैमाने पर सवाई माधोपुर के आस पास के क्षेत्र में अवैध हथियार बेचता है. एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान आरोपी के विदेश सऊदी अरब भागने की भी जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस को जैसे ही आरोपी के विदेश से आने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस टीम हरकत में आई और आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक, आरोपी सद्दाम आदतन अपराधी है और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली- मानटाउन सहित विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल उसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा.

Featured Video Of The Day
Karur Stampede | Vijay Rally में 41 मौतें: पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ या सिर्फ सियासी हिसाब-किताब
Topics mentioned in this article